अमरावती

एनसीसी दिन निमित्त अमरावती में 120 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

महाराष्ट्र बलाटियन में एनसीसी ग्रुप का आयोजन

अमरावती/दि. 27– सोमवार 27 नवंबर को 8 महाराष्ट्र बटालियन अमरावती में एनसीसी ग्रुप व्दारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया था. शिविर में 120 एनलसीसी केडेट ने रक्तदान किया.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर शंतनू मयंकर ने की. उन्होंने विद्यार्थियों को रक्तदान का महत्व बताकर मार्गदर्शन किया. महाराष्ट्र बटालियन के असिस्टंट कमांड अधिकारी मनोज सिंग ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया. शिविर में विद्यार्थियों के अन्य पीआई स्टॉफ ने रक्तदान किया. विद्यार्थियों को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय महाविद्यालय व विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सहभाग लिया था. रक्तदान समिति के अध्यक्ष महेंद्र भूतडा और उनके दल ने शिविर में सहयोग किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए असिस्टंट कमांड अधिकारी मनोज सिंग, सुभेदार मेजर सतीश कुमार, रामेश्वर जाधव, प्रा. डॉ. उमेशचंद्र मडावी, परमवीर पाटिल, डॉ. भारती , डॉ. गीता गवली, डॉ. श्रेया कुलवाल, प्राजक्ता गुल्हाने, हारीश खान, स्वाति चूडे, नीलेश चौखंडे, सूरज नागपुरे, गजानन देशमुख, मो. जबीर, मोहरसिंग सुमेर, नवीन चौधरी, प्रदीप सुदामा कुशवाह आदि ने अथक परिश्रम किया.

 

Related Articles

Back to top button