अमरावती / प्रतिनिधि दि.25 – जिले के कुर्हा पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले ग्राम धोतरा निवासी भूषण बाबाराव ठाकरे (32) नामक युवा किसान का अलीपुर खेत शिवार में पोल्ट्री फार्म है. इस पोल्ट्री फार्म की देखभाल के लिए भूषण ठाकरे ने हरिलाल तुमडल नामक व्यक्ति को चौकीदार के रुप में रखा था. 20 फरवरी को भूषण जब पोल्ट्री फार्म का मुआयना करने गया तब उसे पोल्ट्री फार्म की आसपास की जालियां टूटी हुई दिखाई दी. बारिकी से देखा तब उसमें से 120 मुर्गियां कम थी. पोल्ट्री फार्म की देखभाल करने वाले हिरालाल से जब उन्होंने पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि रात के दौरान उनकी तबीयत ठीक न रहने के कारण वे दूसरे शेड पर सोने के लिए गए थे और उनके साथ छिंडवाडा के बेलगांव निवासी विनोद धुर्वे भी साथ में सोया था. इस दौरान पोल्ट्री फार्म से मुर्गियां चोरी गई. चोरी गए मुर्गियों की कीमत 15 हजार रुपए बताई गई है. शिकायत पर कुर्हा पुलिस ने यह मामला दफा 379 के तहत दर्ज किया.