अमरावती

अस्थिरोग व बीएमडी टेस्ट शिबिर में 120 मरीजों की जांच

डॉ. हेडगेवार हॉस्पिटल में स्वास्थ्य शिबिर

अमरावती/दि.28– जनकल्याण सेवा संस्था द्बारा संचालित डॉ. हेडगेवार अस्पताल द्बारा अस्थिरोग निदान व बीएमडी टेस्ट शिबिर का आयोजन किया गया. अस्थिरोग तज्ञ डॉ. अनिकेत पोटे के मार्गदर्शन में 120 मरीजों की जांच की गई. महिला स्वास्थ्य दिन पर्व पर इस स्वास्थ्य जांच शिबिर का आयोजन किया गया था.
शिबिर में डॉ. अनिकेत पोटे ने मरीजों को अस्थिरोग को लेकर जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि, ऑस्टियोपेरोसिस मतलब हड्डियों का कमजोर होना, फैक्चर की संभावना शरीर में कैल्शियम व प्रोटीन की कमी जैसी समस्याएं होती है. इस पर प्रतिबंध के लिए आहार में कैल्शियम, वीटायमिन, प्रोटीन का प्रमाण अधिक रखना जरुरी है. शिबिर में डॉ. राहुल हरकुट, मंगेश कुलकर्णी, केदार बोगरकर, मयूरी पुनतांबेकर, प्रताप ब्राह्मणवाडे, डॉ. वसुंधरा घोडेस्वार, रोहित राउत, रवि यादव, अनिता कुलकर्णी, उमा धोटे, जयंत तिजारे, दिक्षा गायकवाड, अमृता सावरकर, ज्योति गासे, मयूरी चौधरी, ज्योति चंद्रे, श्रृति बामने, श्रीकांत कांबले, राजेश मुदगल, निकिता पोजगे, भाग्यश्री कांबले, नंदा वानखडे, राज भाकरे आदि ने प्रयास कर मरीजों को सेवा दी.

Back to top button