अमरावती/ दि.9- अमरावती ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्रों में मोबाइल गुम जाने की शिकायतें दर्ज की गई हैं. इन शिकायतों के आधार पर सायबर सेल ने तकनीकी आधार पर मिसिंग मोबाइल को ढुंढकर लाने में सफलता प्राप्त की है. इसी कडी में शनिवार को जोग स्टेडियम मंथन हॉल में अमरावती ग्रामीण जिला पुलिस कार्यालय की ओर से शिकायतकर्ताओं को उनके गुम चुके मोबाइल लौटाए गए. ग्रामीण पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल व एसीपी शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में यह मोबाइल लौटाने की प्रक्रिया पूर्ण की गई.
बता दें कि अमरावती जिला ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र में बीते कई दिनों से मोबाइल गुम जाने की शिकायतें दर्ज की गई थी. स्थानीय ग्रामीण पुलिस व्दारा अपनी-अपनी पध्दति से गुम चुके मोबाइल ढुंढने की प्रक्रिया आरंभ की गई थी. हालांकि ग्रामीण पुलिस थाने की टीम मिसिंग मोबाइल ढुंढ नहीं पा रही थी. बीते वर्षभर में जिले के विविध पुलिस थाना क्षेत्र से तकरीबन 122 मोबाइल मिसिंग होने की शिकायतें सायबर सेल को मिली थी. इनमें से 53 गुम चुके मोबाइल कोेरोना नियमावलि का पालन कर शिकायतकर्ताओं को ग्रामीण पुलिस दल की ओर से लौटा दिये गए थे. वहीं शेष 69 मिसिंग मोबाइल आज पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल के मार्गदर्शन में अपर पुलिस अधिक्ष शशिकांत सातव के हाथों मूल मालिकों को लौटाए गए. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल, अपर पुलिस अधिक्षक शशिकांत सातव के मार्गदर्शन में सायबर सेल के प्रभारी अधिकारी बी.डी.पावरा, पुलिस उपनिरीक्षक चौबे और पुलिस कर्मियों ने की. इस समय पुलिस जिला ग्रामीण पुलिस दल की ओर से नागरिकों से अपील की गई कि, मोबाइल गुम हो जाने या फिर चोरी हो जाने के बाद न घबराते हुए तत्काल संबंधित पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की जाये. वहीं संबंधित मोबाइल सेल्यूलर कंपनी को इसकी जानकारी देकर उसी नंबर का दूसरा सीमकार्ड तैयार किया जाए, इसके अलावा मोबाइल का डेटा अपने ई-मेल में सिक्रोनाइज करने पर तत्काल ई-मेल का पासवर्ड चेंज किया जाए या फिर डेटा डिलीट किया जाए, इसके अलावा सभी सोशल मीडिया एप पर लॉगआउट करें, वहीं बैंकिंग वैलेट के पासवर्ड को बदलने का अनुरोध किया गया है.