अमरावती

123 ग्राम पंचायतों को प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें मिलेंगी

विधायक प्रताप अडसड द्वारा पुस्तकों किया जाएगा वितरण

अमरावती/ दि.3 – विधायक स्थानीय विशेष कार्यक्रम निधि के तहत तहसील की 123 ग्राम पंचायतों सहित चांंदूर रेलवे कस्बे में विधायक प्रताप अडसड अपने निर्वाचन क्षेत्र के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकें अध्ययन करने एवं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए उपलब्ध करायी गयी है.
जैसा कि भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर ने कहा था, शिक्षा बाघ का दूध है, उन्हीं शब्दों को याद करते हुए विधायक प्रताप अडसड ने पहली बार सोशल मीडिया पर अपील की कि ग्रामीण क्षेत्र के युवक-युवतियों को तैयारी के लिए विधायक विशेष निधि से पुस्तकें उपलब्ध कराएं. ग्राम पंचायतों को धनगांव तहसील में 42 और चांदूर रेलवे में 39 और नंदगांव खंडेश्वर में 42 ग्राम पंचायतों को निधि उपलब्ध कराकर ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्णकालिक रूप से रह कर प्रतियोगी परीक्षा के लिए वाचनालय तैयार किए गए लेकिन स्थानीय छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षा सहित अन्य पुस्तकें नहीं हैं. तहसील की कुल 123 ग्राम पंचायतों और चांदूर रेलवे शहर में 1 अध्ययन कक्ष कुल 124 स्थानों में लगभग 40 हजार रुपए कीमत की कुल 99 पुस्तकों का वितरण कार्यक्रम 5 मार्च को कुर्हा रोड व रॉयल पैलेस में किया जाएगा कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहेंग. इस कार्यक्रम में विधायक व आमंत्रित अतिथियों द्वारा पुस्तकों का वितरण किया जाएगा. ऐसी जानकारी तहसील अध्यक्ष संजय पुनसे, बंडू भूते, पूर्व पार्षद बच्चू उर्फ प्रफुल वाएनरे ने दी है.

Related Articles

Back to top button