अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब भी रिक्त हैं कक्षा 11 वीं की 12,347 सीटें

पहले राउंड के बाद हुए है 3813 विद्यार्थियों के प्रवेश

अमरावती/दि.2 – अमरावती मनपा क्षेत्र में स्थित कनिष्ठ महाविद्यालयों की कक्षा 11 वीं में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया चल रही है. जिसके तहत विविध शाखाओं हेतु कक्षा 11 वीं में अब तक 3 हजार 813 सीटों पर विद्यार्थियों के प्रवेश निश्चित हो चुके है. वहीं अब भी कक्षा 11 वीं की विभिन्न शाखाओं में 12 हजार 347 सीटें रिक्त है. जिसके चलते अगले राउंड की प्रवेश प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. जिसके तहत 3 से 6 जुलाई के दौरान प्रवेश आवेदन किया जा सकेगा और इसके उपरान्त 10 से 12 जुलाई के दौरान गुणवत्ता सूचीनुसार प्रवेश प्रक्रिया चलाई जाएगी.
कक्षा 11वीं की केंद्रीय ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के समन्वयक प्रा. अरविंद मंगले द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पहले राउंड की प्रवेश प्रकिया के उपरान्त कला शाखा में 633, वाणिज्य शाखा में 583, विज्ञान शाखा में 2563 तथा एमसीवीसी शाखा में 34 विद्यार्थियों के प्रवेश निश्चित हुए है. वहीं अब भी कला शाखा में 2957, वाणिज्य शाखा में 2307, विज्ञान शाखा में 4737 तथा एमसीवीसी शाखा में 2346 सीटें रिक्त है. प्रा. अनिल मंगले के मुताबिक अमरावती मनपा क्षेत्र में कक्षा 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या के लिहाज से मनपा क्षेत्र स्थित कनिष्ठ महाविद्यालयों में कक्षा 11 वीं की विविध शाखाओं में पर्याप्त सीटें उपलब्ध है. अत: किसी भी छात्र-छात्रा एवं उनके अभिभावकों ने कक्षा 11 वीं में प्रवेश को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए.

* शाखा निहाय उपलब्ध, प्रवेशित व रिक्त सीटों की संख्या
शाखा प्रवेश क्षमता अब तक हुए प्रवेश रिक्त सीटें
कला           3590    633    2957
वाणिज्य     2890     583    2307
विज्ञान       7300     2563   4737
एमसीवीसी  2380     34       2346
कुल            16160   3813   12347

Related Articles

Back to top button