अमरावती

जिले में 1237 कोविड बेड रिक्त

प्रशासन दूसरी लहर के लिए भी तैयार

  • तमाम तैयारियां की जा रही

अमरावती/दि.17 – दीपावली के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढेगी और जनवरी माह के आसपास कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है. इस आशय का अलर्ट स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किया गया था. जिसके मद्देनजर स्थानीय जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे द्वारा अमरावती जिले में कोरोना मरीजों को भरती करने हेतु पर्याप्त संख्या में ऑक्सिजन बेड व वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है. इस समय अमरावती जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों हेतु कुल 1 हजार 424 बेड और 1 हजार 108 वेंटिलेटर की व्यवस्था उपलब्ध है. जिसमें से 1 हजार 237 बेड तथा 933 वेंटिलेटर रिक्त पडे है.
जिला प्रशासन को स्वास्थ्य महकमे से अलर्ट मिलने के बाद से प्रशासन द्वारा लगातार हालात की समीक्षा की जा रही है. फिलहाल जिले के 16 कोविड अस्पतालों व कोविड हेल्थ केयर सेंटरों में 1 हजार 424 बेड की सुविधा है. जहां केवल 187 मरीज भरती है और 1 हजार 237 बेड रिक्त है. इसमें से 933 बेड पर लिक्वीड ऑक्सिजन व वेंटिलेटर की सुविधा है. ऐसे में अगर अचानक भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढती है, तो उन्हें भरती करने हेतु किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी.

  • जिले में फिलहाल कोरोना का संक्रमण बढ नहीं रहा और इसे बढने से रोकने हेतु सरकार एवं प्रशासन द्वारा तमाम आवश्यक कदम उठाये जा रहे है. अमरावती जिले में कोरोना की संभावित लहर को लेकर तमाम तैयारियां पूर्ण करने हेतु स्वास्थ्य महकमे को आवश्यक निर्देश दिये गये है. इस समय जिले में 11 कोविड अस्पताल व 5 पीएचसीसी सेंटर कार्यरत है. जहां पर 1 हजार 237 बेड रिक्त है.
    – शैलेश नवाल,
    जिलाधीश, अमरावती.

Related Articles

Back to top button