अमरावतीमुख्य समाचार

अमरावती में 124 को लगी लू

प्रदेश में बारिश लेट होने से बढे केसेस

* इसी माह 460 मामले
अमरावती/दि.21– बारिश लेट होने से उष्णलहर ने प्रदेश के कई भागों में कहर ढाया है. इसी माह जून में 460 लोगों को उष्माघात होने के आंकडे अधिकृत सूत्रों ने दिए. विदर्भ में गर्मी से बीमारी के मामले बढे है. अमरावती में 124 लोगों को उष्माघात हुआ है. मार्च से जून तक प्रदेश में 2649 मामले उष्माघात के रहने की जानकारी शासकीय सूत्रों ने दी. पिछले साल ऐसे केसेस की संख्या 767 थी. साफ है कि इस बार प्रकरण बढे हैं. तीन गुना हुए हैं. बडी बात है कि विदर्भ से लेकर कोकण तक सर्वत्र लू ने कहर बरपाया है. किंतु वाशिम में 4, भंडारा में 7, परभणी में 4, गोंदिया, हिंगोली, कोल्हापुर में केवल 1-1 केस दर्ज हुआ है.
स्वास्थ्य संचालक डॉ. निखिल अंबाडेकर ने बताया कि मध्य जून तक मानसून आ जाता है इस बार अब तक मानसून नहीं आया है. इस विलंब के कारण भी विदर्भ और मराठवाडा में हिटस्ट्रोक के मामले बढे हैं. बता दे कि उत्तर भारत में लू के कारण बडे प्रमाण में लोगों की मृत्यु हो रही है. लगभग हाहाकार मचा है. मौसम का मिजाज कुछ समझ नहीं आ रहा. राजस्थान में बाढ आ रही. बिहार, उप्र उष्णलहर से परेशान है.

* उष्माघात केस में अव्वल जिले
अमरावती – 124
यवतमाल – 97
वर्धा – 334
चंद्रपुर – 177
लातुर – 169
मुंबई उपनगर – 155
नागपुर – 317
नांदेड – 96
नांदुरबार – 173
रायगढ – 412
सोलापुर – 91
ठाणे – 153
कुल – 2,649

Related Articles

Back to top button