अमरावती

जिले के 125 हडताली रापनि कर्मचारी महामंडल के रडार पर

अब तक 68 कर्मचारियों की सेवा समाप्त

अमरावती दि.3 – जिले के हडताली रापनि कर्मचारियों पर एसटी महामंडल व्दारा बरखास्तगी की कार्रवाई शुरु कर दी गई है. अब तक 68 कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई है तथा 125 कर्मचारी महामंडल के रडार पर है. किसी भी क्षण इन कर्मचारियों की सेवा समाप्त की जा सकती है. शनिवार को बडनेरा बसस्थानक के छह कर्मचारियों की सेवा समाप्त कर दी गई. जिसमें तीन चालक, दो वाहक तथा एक तकनीकी कर्मचारी का समावेश है. जिले में 12 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर दी गई है. जिसमें कुछ ही दिनों में इन कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा सकती है.
पिछले दो महीनों से रापनि कर्मचारी अपनी विलीनिकरण की मांग को लेकर अडे हुए है. जिले में अब इन हडताली कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई तेजी से की जा रही है. शासन की ओर से बार-बार सूचना दिए जाने के पश्चात भी हडताली कर्मचारी काम पर वापस नहीं लौट रहे है जिसमें अब शासन व्दारा सख्त कार्रवाई की शरुआत कर दी गई है. 68 कर्मचारियों के खिलाफ तीन दिन में कार्रवाई कर उनकी सेवा समाप्त कर दी गई तथा निलंबित किए गए 386 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर उन्हें सात दिनों के भीतर काम पर लौटने का समय दिया गया है. सात दिनों में अगर यह कर्मचारी काम पर वापस नहीं लौटते है तो इनकी भी सेवा समाप्त कर दी जाएगी. फिलहाल 125 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया गया है. किसी भी क्षण इन कर्मचारियों की सेवा समाप्त की जा सकती है.

Related Articles

Back to top button