अमरावती
आयुर्वेदोपचार शिविर का १२५ मरीजों ने लिया लाभ
अमरावती / दि.९- पी.आर.पोटे पाटील एजुकेशन अॅन्ड वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित पी.आर.पोटे पाटील इन्स्टिटयूट अॅन्ड हॉस्पिटल ऑफ मेडिकल सायन्सेस आयुर्वेद के तत्वावधान में ९ फरवरी को चिंचखेड में निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर संपन्न हुआ. इस शिविर में करीब १२५ से अधिक शिविरार्थियों ने उपस्थित रहकर स्वास्थ्य जांच कराई. शिविर का उद्घाटन सरपंच अतुल चांगोले के हाथों व सपना बोरकर की उपस्थिति में किया गया. संस्था के अध्यक्ष विधायक प्रवीण पोटे व उपाध्यक्ष श्रेयश पोटे तथा अधिष्ठाता डॉ.श्याम भुतडा के मार्गदर्शन में मरीजों की जांच व उपचार किया गया. इस अवसर पर डॉ.दिलीप चर्हाटे, डॉ.श्रेया चिरडे ने सेवा दी. शिविर को सफल बनाने अजिंक्य माहोरे, सुप्रिया देशमुख, अर्चना बागडे, सुमित वाघाडे तथा समस्त ग्रामवासियों ने योगदान दिया.