अमरावतीमहाराष्ट्र

वोटिंग के लिए 125 प्रकार की सामग्री

इंक की 7 हजार शीशी उपलब्ध

* जिले में 2672 बूथ
अमरावती/दि.15– लोकसभा चुनाव के लिए छोटी-बडी 125 प्रकार की चीजे उपयोग में लायी जाती है. जिसमें पेन्सिल, बॉल पेन, मेटल रुल, कार्बन पेपर, क्रॉफ्ट पेपर, एम्टी कप, ड्राईंग पिन, सुतली, रबर ब्राँड और अंगुली पर निशानी के लिए इंक का समावेश है. जिले में वोटर्स की तर्जनी पर निशानी हेतु लगभग 6 हजार शीशी इंक लगेगी. आयोग ने 7343 शीशियां उपलब्ध करवा देने की जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी. यह भी बताया कि, 10 एमएल की शीशी से करीब 1500 मतदाताओं को निशानी लगाई जा सकती है. जिससे जिले के वोटर्स की तादाद को देखते हुए 5940 शीशी का उपयोग होने की संभावना है. सामग्री वितरण कक्ष ने यह जानकारी देते हुए बताया कि, मेलघाट के दुर्गम भागों में 2 दिन पहले ही चुनाव सामग्री पहुंचा दी जाएगी. अन्य मैदानी और समतल भागों में 26 अप्रैल के वोटींग से पहले दिन अथवा 36 घंटे पहले सामग्री दी जाएगी. इवीएम का वितरण पंचवटी चौक के पास शिवाजी शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय से होगा. जहां के स्टाँग रुम में इवीएम रखी गई है.

* 2672 बूथ
जिले में अमरावती के अलावा वर्धा लोकसभा क्षेत्र का कुछ हिस्सा अर्थात 2 विधानसभा मोर्शी और धामणगांव शामिल है. कुल 2672 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें अमरावती के 1983 और वर्धा के 698 बूथ शामिल है. वर्धा लोकसभा के 5.88 वोटर्स अमरावती जिले के है. अमरावती में 18.36 लाख वोटर्स मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.

* बचत भवन में सामग्री वितरण
इवीएम का वितरण शिवाजी शारीरिक महाविद्यालय से होगा. जबकि, चुनाव की सामग्री का वितरण जिलाधीश कार्यालय परिसर के बचत भवन में स्थापित विशेष कक्ष से होगा. इस कक्ष के नोडल अधिकारी जिला नियोजन अधिकारी अभिजीत मस्के हैं. उन्हें जिला आपूर्ति अधिकारी प्रवीण राउत, नायब तहसीलदार राजीव वानखडे और अन्य कर्मचारी सहायता कर रहे है.

* विधानसभा निहाय इंक शीशियां
मोर्शी – 680, धामणगांव रेल्वे – 800, तिवसा – 720, दर्यापुर – 760, अमरावती – 720, अचलपुर- 720, बडनेरा – 780 और मेलघाट – 800.

Related Articles

Back to top button