
अमरावती/दि.27– विगत 24 घंटे के दौरान अमरावती संभाग के पांचों जिलोें में 1 हजार 263 कोविड संक्रमित मरीज पाये गये है. साथ ही 5 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जिनमें अमरावती जिले के 3 व अकोला जिले के 2 मरीजों का समावेश रहा. आज अमरावती जिले के 460, अकोला जिले के 130, यवतमाल जिले के 288, बुलडाणा जिले के 243 तथा वाशिम जिले के 149 संक्रमित मरीज पाये गये है. वहीं राहतवाली बात यह भी रही कि, बीते 24 घंटे के दौरान संभाग में 1 हजार 671 मरीज कोविड मुक्त हुए. जिनमें अमरावती के 467, अकोला के 468, यवतमाल के 246, बुलडाणा के 323 व वाशिम के 167 नागरिकों का समावेश था.
संभाग में अब तक 3 लाख 80 हजार 330 कोविड संक्रमित मरीज पाये जा चुके है. जिनमें 3 लाख 62 हजार 779 मरीज कोविड मुक्त हो चुके है. वहीं कोविड संक्रमण के चलते संभाग में अब तक 5 हजार 925 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें अमरावती के 1 हजार 610, अकोला के 1 हजार 441, यवतमाल के 1 हजार 791, बुलडाणा के 679, वाशिम के 404 मरीजों का समावेश है.