‘मुद्रा’ से 12,65,974 खाताधारकों को कर्ज
सांसद बलवंत वानखडे ने पूछा अतारांकित प्रश्न

अमरावती/दि.8– केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2015 में शुरु की गई प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत जनवरी 2025 तक अमरावती जिले में 12,65,974 खाताधारकों को कर्ज वितरीत किया गया है. जिनमें महिला खाताधारकों की संख्या 11,38,364 है. साथ ही महाराष्ट्र राज्य में 4,13,42,930 खाता धारकों को मुद्रा योजना के तहत कर्ज दिया गया है. इस आशय की जानकारी केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा अमरावती संसदीय क्षेत्र के सांसद बलवंत वानखडे की ओर से लोकसभा में उपस्थित किये गये अतारांकित प्रश्न के जवाब में दी गई.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की मौजूदा स्थिति, योजना पर राज्य सहित देश में हुए अमल एवं महाराष्ट्र के अमरावती, यवतमाल, वाशिम व परभर्णी संसदीय क्षेत्रों में योजना के लाभार्थियों की संख्या के संदर्भ में सांसद बलवंत वानखडे ने लोकसभा में अतारांकित प्रश्न उपस्थित किया था. जिस पर जवाब देते हुए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने बताया कि, अप्रैल 2015 से पीएमएमवाय के तहत समूचे देश में 52 करोड से अधिक खाताधारकों को 32.61 लाख करोड रुपयों के आसपास कर्ज मंजूर किया गया है. जिसमें से महाराष्ट्र राज्य में 4 करोड 13 लाख 42 हजार 930 खाताधारकों को कर्ज आवंटित किया गया है.
अब मुद्रा लोन की मर्यादा 20 लाख रुपए
सन 2024-25 की बजटिय घोषणा के अनुसार जिन उद्योजकों ने तरुण प्लस श्रेणी अंतर्गत कर्ज लिया है और तरुण वर्ग में सफलता पूर्वक कर्ज सहाय किया है. ऐसे उद्योजकों हेतु 24 अक्तूबर 2024 से मुद्रा कर्ज की मर्यादा को 10 लाख से बढाकर 24 लाख रुपए की गई है.
जिला मंजूर कर्ज महिलाओं हेतु मंजूर कर्ज
अमरावती 12,65,974 11,38,364
यवतमाल 17,52,528 16,24,768
वाशिम 4,36,198 4,26,276
परभणी 4,53,478 3,68,616
कुल 39,58,178 35,58,024