60 दिनों में 127.90 करोड का जीएसटी कलेक्शन
वर्ष 2021 की तुलना में 100.4 प्रतिशत की ग्रोथ
* बीते वर्ष इसी कालावधी में हुई थी 55.52 करोड वसूली
अमरावती/दि.26 – अमरावती संभाग मेें विगत 60 दिनों में 127.90 करोड रुपयों का जीएसटी कलेक्शन किया गया. जिसके तहत अप्रैल महिने में 76.61 करोड व मई महिने में 57.29 करोड रुपयों की जीएसटी वसूली की गई है. बीते वर्ष इसी कालावधी में अप्रैल महिने में 38.24 करोड व मई में 17.28 करोड ऐसे कुल 55.52 करोड जीएसटी वसूला गया था. उस तुलना में इस वर्ष 100.4 प्रतिशत की ग्रोथ हुई है. कोरोना के कारण विगत वर्ष जीएसटी वसूली प्रभावित थी. लेकिन अब व्यापार पटरी पर आने से टैक्स कलेक्शन बढ रहा है, ऐसा सहायक राज्य कर आयुक्त धनंजय पाटील ने बताया.
इस वर्ष अप्रैल व मई में जो 127.90 करोड का जीएसटी वसूला गया है. उसमें अप्रैल महिने में 76.61 करोड रुपए जीएसटी संकलित हुआ. इसमें 17.14 करोड रुपए वैट टैक्स के ओर 59.47 करोड रुपए एसजीएसटी शामिल है. अप्रैल 2021 के मुकाबले में अप्रैल 2022 में टैक्स कलेक्शन में 100.4 प्रतिशत की ग्रोथ हुई. उसी प्रकार मई 2021 में टोटल टैक्स कलेक्शन 17.28 करोड रुपए हुआ था. जो मई 2022 में बढकर 51.29 करोड पर पहुंच गया. गुड्स व सर्विस टैक्स अंतर्गत कुल 8 प्रकार के टैक्स शामिल है, जिनमें एम वैट, सेंट्रल सेल टैक्स, एससीपीटी, प्रोफेशनल टैक्स, एंट्री टैक्स, लक्झरी टैक्स, एसजीएसटी, आईजीएसटी का समावेश है. एसजीएसटी यह राज्य सरकार द्बारा व्यापार तथा सेवा सेक्टर पर वसूला जाता है. आईजीएसटी आंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर लगने वाला जीएसटी होता है. वैट टैक्स में एम वैट, सीएसटी, एससीपीटी, पीटी, ईटी, एलटी जैसे टैक्स का टोटल होता है, इसलिए वैट को एसजीएसटी में जोडकर टोटल टैक्स निकाला जाता है.
* विगत आर्थिक वर्ष में वसूले 511.80 करोड
अमरावती संभागीय जीएसटी विभाग द्बारा विगत वित्तीय वर्ष 2021 में अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक कुल 511.80 करोड रुपए का टोटल टैक्स कलेक्शन हुआ था. इनमें सभी संबंधित 8 प्रकार के टैक्स का समावेश है. 511.80 करोड के टोटल कलेक्शन में 167.62 करोड रुपए वैट टैक्स के तथा 344.18 करोड एसजीएसटी के है. वित्तीय वर्ष 2020-21 में जीएसटी विभाग ने 525.3 करोड रुपए की वसूली की थी. जिनमें 154.19 करोड रुपए वैट टैक्स के जरिए तथा 370.84 करोड रुपए एसजीएसटी के जरिए वसूले गये थे.