विभिन्न कंपनियों में 127 विद्यार्थियों का नौकरी के लिए चयन
359 लोगों ने कराया था पंजीयन, विद्यापीठ में रोजगार सम्मेलन
अमरावती/ दि.11 – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ में कोरोना के दो वर्ष के बाद पहली बार पंडित दिनदयाल उपाध्याय रोजगार सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें करीब 359 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था. जिसमें से 127 लोगों को नौकरी के लिए चयन किया गया. सम्मेलन की शुरुआत संत गाडगे बाबा की प्रतिमा का पुजन, माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से की गई. प्रास्ताविक भाषण में रोजगार उपायुक्त ठाकरे ने सम्मेलन से संबंधित जानकारिया दी.
इस सम्मेलन में महिंद्रा एन्ड महिंद्रा, नवभारत फर्टिलाइझर, बडवे इंजीनियर, बजाज इलेक्ट्रीकल, मेघा फिड टाइल्स सेतु, अशोक इंडस्ट्रीज, टेक्नोक्रॉफ्ट फैशन्स, लाइफ इन्श्युरन्स ऐसे 12 उद्योजकों के प्रतिनियों ने विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया. सेल्सट्रेनी, सर्वेअर, ऑपरेटर, एलआईसी एजंट, टर्नर, फिटर, मशिनिस्ट आदि 127 पदों के लिए चयन किया गया. फिर से दोबारा रोेजगार सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, ऐसी घोषणा संचालक डॉ. श्रीकांत पाटील ने की. इस समय प्र-कुलगुरु डॉ.विजयकुमार चौबे, डॉ. तुषार देशमुख, पी. डी. देवतले, पी. डी. जाधव, डॉ. प्राजंली बारस्कर प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
रोजगार मांगने की बजाय रोजगार देने का प्रयास करे
कुलगुरु डॉ. दिलीप मालखेडे ने इस समय अपने प्रतिपादन के माध्यम से उपस्थित विद्यार्थियों को सलाह देते हुए बताया कि, रोजगार मांगने की बजाए स्वयं उद्योजक बनकर दूसरों को रोजगार देने का प्रयास करे. साथ ही विद्यापीठ के माध्यम से फिर दोबारा रोजगार सम्मेलन लेने की घोषणा करते हुए इस समय सभी चुने गए विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया.