अमरावती

1280 गांव कृषिपंप बकाया बिजली बिल से मुक्त

58 हजार 734 किसानों ने लिया योजना का लाभ

अमरावती दि. 20 – कृषि पंप धारक किसानों को महावितरण कंपनी व्दारा बिजली के बिलों में 66 प्रतिशत छूट दी गई. जिसका 3 लाख 75 हजार 254 किसानों ने लाभ लिया. जिसमें 1280 गांव कृषि पंप बकाया बिजली बिलों से मुक्त हुए. राज्य में साल 2020 में महावितरण कंपनी व्दारा किसानों को 66 फीसदी बिजली बिल में छूट दिए जाने की योजना शुरु की गई थी. जिसे राज्य में बडे प्रमाण में बकायदार किसानों ने प्रतिसाद दिया. इस योजना में 31 मार्च तक चालू बिजली का बिल अदा करने के पश्चात सुधारित बकाया राशि 50 फीसदी भरने पर शेष बकाया राशि माफ की जाएगी.
महावितरण के अध्यक्ष व व्यवस्थापिक संचालक विजय सिंगल के नेतृत्व में राज्य में इस योजना को किसानों व्दारा उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया जा रहा है. जिसके परिणामस्वरुप 3 लाख 75 हजार किसानों सहित 1280 गांव का बिजली बिल मुक्ति का स्वप्न साकार हुआ. अब तक 19 लाख 58 हजार 734 किसानों ने इस योजना में सहभाग लिया और 2063 करोड 43 लाख रुपए का बिजली बिल अदा किया. किसानों का बकाया 6100 करोड रुपए का बिल माफ किया गया. कोकण संभाग में सर्वाधिक 1122, पुणे संभाग के 93, नागपुर संभाग के 61 व औरंगाबाद संभाग के 4 गांवों सहित 1280 गांव इस योजना अंतर्गत बकाया बिलों से मुक्त हुए.

Related Articles

Back to top button