अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

थर्टी फर्स्ट की रात 1287 वाहन हुए चेक

27 के खिलाफ ड्रंकन ड्राईव के मामले हुए दर्ज

* ट्रिपल सीट के 98, तेज रफ्तार के 11 व बिना हेल्मेट के 32 मामले

* 314 के खिलाफ मोवाका तहत मामला, 65 अपराधियों को भी खंगाला गया

अमरावती /दि. 2– बीती रात नववर्ष की पूर्व संध्या पर शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाये रखने हेतु अमरावती शहर पुलिस द्वारा शहर के सभी महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर तगडा पुलिस बंदोबस्त लगाया गया था और रास्तों पर बैरिकेटींग व नाकाबंदी करते हुए रात के वक्त वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों से पूछताछ व पडताल भी की गई. इस दौरान करीब 1287 वाहनों की नाकाबंदी के दौरान चेकिंग हुई. जिसमें से 27 वाहन चालकों के शराब पीये होने के चलते उनके खिलाफ ड्रंकन ड्राइव के मामले दर्ज किये गये. साथ ही ट्रिपल सीट के 98, तेज रफ्तार के 11 व बिना हेल्मेट के 32 मामले दर्ज करने के साथ ही 314 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं के तहत मामले दर्ज किये गये. इसके अलावा थर्टी फर्स्ट की रात शहर के सभी 10 थाना क्षेत्रों में पुलिस रिकॉर्ड पर रहने वाले अपराधियों को भी खंगाला गया.
इस संदर्भ में अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक झोन 1 के तहत गाडगे नगर थाना क्षेत्र में ड्रंकन ड्राइव के 8 मामले दर्ज कर 24 अपराधियों को खंगाला गया और नाकाबंदी के दौरान 351 वाहनों की चेकिंग हुई. नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के तहत 117 वाहनों की चेकिंग कर 13 अपराधियों को खंगाला गया. वलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत 28 वाहनों एवं 7 अपराधियों की चेकिंग की गई. फ्रेजरपुरा थानांतर्गत 140 वाहनों की चेकिंग हुई और थर्टी फर्स्ट को लेकर 1 मामला दर्ज हुआ एवं मोटर वाहन अधिनियम के तहत 18 मामले दर्ज किये गये. बडनेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 113 वाहनों की चेकिंग कर 11 अपराधियों को खंगाला गया व मोटर वाहन अधिनियम के तहत 9 मामले दर्ज हुए. नांदगांव पेठ थाना क्षेत्र अंतर्गत 162 वाहनों की चेेकिंग व 10 अपराधियों की पडताल हुई. इसी तरह शहर पुलिस आयुक्तालय के झोन-2 अंतर्गत राजापेठ थाना क्षेत्र में 135 वाहनों की चेकिंग कर 10 अपराधियों को खंगाला गया. साथ ही कोतवाली थाना क्षेत्र में 173 वाहनों की पडताल कर ड्रंकन ड्राइव के 7 व थर्टी फर्स्ट से संबंधित एक मामला दर्ज कर 6 अपराधियों को खंगाला गया. इसके अलावा खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र में 27 व भातकुली थाना क्षेत्र में 21 वाहनों की चेकिंग हुई.
इसके साथ ही 31 दिसंबर की रात शहर यातायात पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान के तहत 98 वाहन चालकों के खिलाफ ट्रिपल सीट, 11 वाहन चालकों के खिलाफ तेज रफ्तार व 32 वाहन चालकों के खिलाफ बिना हेल्मेट के मामले दर्ज करने के साथ ही अन्य 281 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन कानून की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किये गये. साथ ही यातायात पुलिस ने भी ड्रंकन ड्राईव के 12 मामले दर्ज किये.

Back to top button