अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिले के 2708 मतदान केन्द्रों के लिए 12947 अधिकारी व कर्मचारी

1200 कर्मचारियों ने चुनावी ड्यूटी पर ना भेजने के लिए किया आवेदन

* 500 कर्मचारियों के आवेदन नामंजूर, 700 कर्मियों की मांग मंजूर
अमरावती/ दि. 5- आगामी 20 नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए अमरावती जिले के 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2708 मतदान केन्द्र रखे गये हैं. इन मतदान केन्दों पर कुल 12247 मतदान अधिकारी व कर्मचारी तैनात रहनेवाले है. चुनावी ड्यूटी पर न लगाने बाबत जिले के करीबन 1200 कर्मचारियों ने संबंधित अधिकारी को आवेदन किया था. इनमें से 500 लोगों के आवेदन नामूंजूर किए गये है, ऐसी जानकारी सूत्रों ने दी.
अमरावती जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र में अमरावती, बडनेरा, दर्यापुर, तिवसा, मेलघाट, मोर्शी, धामणगांव रेलवे और अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र का समावेश है. इन आठों विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को होनेवाले मतदान के लिए कुल 2708 मतदान केन्द्र रखे गये हैं. इन सभी मतदान केन्द्रों पर 2995 मतदान केन्द्राध्यक्ष, 2996 प्रथम मतदान अधिकारी और 6256 अन्य मतदान अधिकारी ऐसे कुल 12247 अधिकारी और कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है.
जिले में आनेवाले 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 345 मतदान केन्द्र, बडनेरा के लिए 348, दर्यापुर 342, तिवसा 319, मेलघाट 356, मोर्शी 311, धामणगांव रेेलवे 378 और अचलपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 309 ऐसे कुल 2708 मतदान केन्द्र रहनेवाले है. इन मतदान केन्द्रों पर नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों में से 1200 कर्मचारियों ने विविध कारण बताकर चुनावी ड्यूटी पर न लगाने बाबत आवेदन किया था. सूत्रों ने बताया कि इनमें से 500 आवेदन नामंजूर किए गये है. अन्यों का अनुरोध आवश्यक कागजपत्र की जांच के बाद मंजूर किया गया है. चुनाव के लिए अब पहला प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है. इस कारण अब किसी भी कमर्र्चारी के चुनाव ड्यूटी स्थगित करने बाबत आवेदन स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button