4 मार्च से 12वीं तथा 15 मार्च से 10वीं की परीक्षा
कोरोना की पार्श्वभूमि पर शिक्षा बोर्ड ने बढाए परीक्षा केंद्र
-
नए अधिकारियों के सामने बोर्ड की परीक्षा का आवाहन
अमरावती/दि.25 – 4 मार्च से कक्षा 12वीं व 15 मार्च से कक्षा 10वीं की परीक्षा शुरु होने वाली है. इस साल शाला वहां परीक्षा केंद्र की वजह से परीक्षा केंद्रों की संख्या बढा दी गई है. दूसरी ओर विभागीय शिक्षण मंडल के अधिकारियों का तनाव भी बढा है. अमरावती विभागीय शिक्षण मंडल के अध्यक्ष पद पर निलिमा टाके की हाल ही में नियुक्ति की गई है. शिक्षण मंडल के सचिव उल्लास नरड सचिव पद पर नियुक्त किए गए है तथा तेजराव काले सहसचिव पद पर कार्यरत है उपरोक्त तीनों ही अधिकारी क्लास वन है.
इतना ही तीनों ही अधिकारियों ने अपने काम का लोहा मनवाया है और काम को लेकर अलग ही छाप छोडी हैै. किंतु वे पहली बार 10 व 12वीं की परीक्षा में अधिकारी के तौर पर कार्यरत है. उनका परीक्षाओं से किसी तरह का वास्ता नहीं रहा है. कोरोना की पार्श्वभूमि पर इस साल शाला जहां परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया जिसमें परीक्षा केंद्रों की संख्या बढी है. किंतु इन केंद्रो पर लगने वाला मानवसंसाधन बोर्ड के पास उपलब्ध नहीं है जिसकी वजह से अधिकारियों पर काम का तनाव बढेगा और इन अधिकारियों की अच्छी खासी कसरत होगी.