अमरावती/ दि. 3- कक्षा 10 वीं और 12 वीं की गत फरवरी- मार्च में ली गई एक्जाम का नतीजा इसी माह के अंत में महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड घोषित करेगा. रिजल्ट घोषित करने के कामकाज का फाइनल दौर रहने की जानकारी अमरावती बोर्ड के एक अधिकारी ने आज दोपहर अमरावती मंडल को दी. उन्होंने बताया कि अमरावती बोर्ड का नतीजे का कामकाज लगभग पूर्ण हो गया है. प्रदेश के अन्य संभाग के काम शुरू है. सभी संभाग ेमें परीक्षाफल तैयार होने के पश्चात उसकी घोषणा की जाती है. 25 मई को कक्षा 12 वीं का और जून के पहले सप्ताह में कक्षा 10 वीं का रिजल्ट घोषित होने की संभावना हैं.
उल्लेखनीय है कि अमरावती संभाग में कक्षा 12 वीं की परीक्षा में 150092 छात्र-छात्राएं बैठे. वही 164047 छात्र-छात्राओं ने कक्षा 10 वीं की परीक्षा दी. दोनों कक्षाओं में अमरावती जिले के सर्वाधिक छात्र-छात्राएं रहे. विद्यार्थियों और अभिभावकों को रिजल्ट का इंतजार है. केंद्रीय बोर्ड का नतीजा अगले सप्ताह घोषित होने की संभावना हैं.