संभाग को मिली 13.01 लाख पोलियो डोज
अमरावती जिले के हिस्से में आई 1.17 लाख डोज की खेप
* 23 जनवरी को पिलाई जायेगी ‘दो बूंद जिंदगी की’
अमरावती/दि.11- आगामी 23 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर पल्स पोलिओ टीकाकरण अभियान चलाया जायेगा. जिसके तहत पांच वर्ष से कम आयुवाले बच्चों को पल्स पोलिओ ड्रॉप के जरिये ‘दो बूंद जिंदगी की’ पिलाई जायेगी. इस हेतु गत रोज ही राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग द्वारा अकोला स्थित स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय को अमरावती संभाग के पांचों जिलों हेतु 13 लाख 1 हजार पल्स पोलिओ डोज की खेप उपलब्ध करायी गयी. जिसमें से अमरावती जिले के हिस्से में 1 लाख 17 हजार डोज की खेप आयी है. इस खेप में से अमरावती महानगरपालिका क्षेत्र हेतु 91 हजार तथा अमरावती जिले के तहसील एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु 2 लाख 26 हजार डोज आवंटित की गई है.
वहीं अकोला मनपा को 82 हजार व अकोला ग्रामीण को 1 लाख 70 हजार डोज उपलब्ध कराये गये है. इसके अलावा यवतमाल जिले को 3 लाख 23 हजार, बुलढाणा जिले को 3 लाख 35 हजार तथा वाशिम जिले को 1 लाख 55 हजार डोज आवंटित किये गये है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अकोला स्थित स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय के मुख्य औषध निर्माण अधिकारी राजेंद्र पहाडे ने बताया कि, पोलिओ की बीमारी के समूल उच्चाटन हेतु 23 जनवरी को समूचे संभाग में शून्य से पांच वर्ष आयुगुट के सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से पल्स पोलिओ ड्रॉप पिलाने हेतु दवाई का स्टॉक उपलब्ध कराने के साथ-साथ तमाम आवश्यक नियोजन किये गये है.
* पल्स पोलिओ डोज का जिलानिहाय वितरण
अमरावती मनपा – 91,000
अमरावती ग्रामीण – 2,26,000
अकोला मनपा – 82,000
अकोला ग्रामीण – 1,70,000
यवतमाल – 3,23,000
बुलढाणा – 3,35,000
वाशिम – 1,55,000
कुल – 13,01,000