कोरोना काल के दौरान कर्तव्य पर तैनात शहर पुलिस पर 13 बार हुए हमले
राजस्व कर्मचारियो को भी करना पडा सामना
-
अब तक 17 आरोपी गिरफ्तार
अमरावती प्रतिनिधि/दि.8- शहर में कानून व व्यवस्था की स्थिति बनी रहे तथा सभी नागरिक सुरक्षित रहे, इस हेतु पुलिस अधिकारी व कर्मचारी दिन-रात सजग रहते हुए अपना कर्तव्य निभाते है, किंतु कई बार अपना कर्तव्य निभाते समय उन्हे पेशेवर अपराधियों व नागरिकों द्वारा की जानेवाली मारपीट का सामना भी करना पडता है. गत वर्ष ऐसे 13 मामले दर्ज हुए है.
उल्लेखनीय है कि, बीता साल पूरा समय कोरोना संक्रमण की भेट चढ गया और बेहद कडे लॉकडाउन व कोरोना के खतरे के बीच शहर पुलिस ने बडे चुस्त-दुरूस्त तरीके से अपनी जिम्मेदारी निभायी. बावजूद इसके शहर आयुक्तालय क्षेत्र में बीते वर्ष पुलिस पर हमला किये जाने के 13 मामले सामने आये. जिनमें 17 आरोपियों के खिलाफ धारा 353 सहित अन्य धाराओं के खिलाफ अपराध दर्ज किये गये और सभी 13 मामलों में यथायोग्य कार्रवाई की गई.
पुलिस की ही तरह राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर भी हमला करने के चार मामले सामने आये. जिसमें 6 आरोपियो का समावेश रहा. इसमें यह विशेष उल्लेखनीय है कि, सभी मामले केवल धक्कामुक्की तक सीमित रहे और इनमें किसी को किसी तरह की कोई चोट नहीं आयी.
-
28 लोगों के खिलाफ कार्रवाई
1 जनवरी से 31 दिसंबर 2020 के दौरान सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न करते हुए सरकारी अधिकारियो व कर्मचारियों के साथ मारपीट व धक्कामुक्की करने के मामले में कुल 28 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया. इसमें से कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. शहर पुलिस एवं राजस्व विभाग के अलावा महावितरण व अन्य विभागों में ऐसी आठ घटनाएं घटित हुई थी. सभी मामलो की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गयी है. जिनकी जांच चल रही है.