तिवसा में तीन सीटों के लिए 13 प्रत्याशी मैदान में
18 को होगा 3 सीटों के लिए मतदान
* 19 को सभी 17 सीटों की होगी मतगणना
तिवसा/दि.11– ओबीसी आरक्षण की वजह से तिवसा नगर पंचायत की 17 में से 3 सीटों के चुनाव अधर में लटक गये थे. पश्चात राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इन सीटों को सर्वसामान्य प्रवर्ग में ग्राह्य मानते हुए यहां पर चुनावी प्रक्रिया शुरू करायी गई. एवं इन सीटों पर आगामी 18 जनवरी को प्रत्यक्ष मतदान होगा. ऐसे में नामांकन प्रक्रिया के दौरान 3 सीटों के चुनाव हेतु कुल 14 इच्छुकों द्वारा अपने नामांकन पेश किये गये थे. जिसमें से एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन वापसी के अंतिम समय अपने कदम वापिस खींच लिये. ऐसे में अब तीन सीटों के लिए कुल 13 प्रत्याशी मैदान में है.
बता दें कि, तिवसा नगर पंचायत के प्रभाग क्रमांक 2, प्रभाग क्रमांक 7 व प्रभाग क्रमांक 8 इन तीन सीटों के लिए चुनाव कराया जा रहा है. प्रभाग क्र. 2 में कुल 4 उम्मीदवार मैदान में है. जिनमें शिवसेना की प्रीति वानखडे, भाजपा की संध्या चोपडे, कांग्रेस की अर्चना भोंबे व युवा स्वाभिमान की वृषाली वानखडे का समावेश है. वहीं प्रभाग क्रमांक 7 में भी 4 उम्मीदवार मैदान में है. जिनमें भाजपा की सुरेखा पेठे, शिवसेना की वैशाली देशमुख, कांग्रेस की प्रतीभा गौरखेडे व कम्युनिस्ट पार्टी प्रवीणा गोरडे शामिल है. इसके अलावा प्रभाग क्रमांक 8 में राकांपा-सेना युती के शिवानंद शापामोहन, भाजपा के दिवाकर माहोरे, कांग्रेस की सीमा खाकसे, वंचित आघाडी के मनोज कालमेघ तथा निर्दलीय तारा शापामोहन मैदान में है. इस वॉर्ड से निर्दलीय दावेदारी पेश करनेवाले शेखर नंदनवार ने अपना नामांकन पीछे ले लिया है. इन सभी प्रत्याशियों को आज मंगलवार की सुबह 11 बजे चुनाव चिन्हों का वितरण किया गया. जिसके बाद प्रत्यक्ष प्रचार का दौर शुरू हुआ. हालांकि चुनाव चिन्ह मिलने से पहले ही सभी प्रत्याशियों द्वारा अपने चुनाव प्रचार की शुरूआत कर दी गई थी.