अमरावतीमहाराष्ट्र

चुनाव आचार संहिता भंग के 13 मामले

शहर में एक भी शिकायत नहीं

अमरावती/दि.5- जिले की 8 विधानसभा सीटों का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. किंतु ग्रामीण में आचार संहिता भंग करने के 12 अपराध दर्ज किए जाने की जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी. यह भी बताया कि पिछले 2019 के चुनाव के मुकाबले अधिक मामले दर्ज करने पडे हैं. तिवसा, खल्लार, धारणी, दर्यापुर, अंजनगांव सुर्जी, येवदा, चांदूर रेल्वे, तलेगांव दशासर में नियमों का उल्लंघन किया गया.
अधिकारियों ने बताया कि 13 मामले दर्ज किए गए. 12 अपात्रता की शिकायते भी प्राप्त हुई है. शहर में आचार संहिता भंग का एक भी केस दर्ज नहीं किया गया है. चुनाव संबंधित दो प्रकरण शहरी भाग में दर्ज किए गए है. लेकिन वे आचार संहिता से संबध नहीं है.
देहाती क्षेत्र में खल्लार थाने में 3, तिवसा और दर्यापुर में 2-2 एवं येवदा, अंजनगांवसुर्जी, तलेगांव दशासर, चांदूर रेल्वे और धारणी थाने में 1-1 इस प्रकार केसेस दर्ज किए जाने की जानकारी अधिकारियों ने दी. उन्होंने बताया कि पिछले 2019 की तुलना में यह प्रकरण अधिक है. उस समय आचार संहिता भंग के 8 केस दर्ज किए गए थे. यह भी बताया गया कि अमरावती और बडनेरा जैसे शहरी क्षेत्र सहित भागों में आचार संहिता का एक भी केस नहीं दर्ज हुआ है.

 

Back to top button