अमरावतीमहाराष्ट्र

जिले में 10 दिन दौरान कोरोना के मिले 13 मरीज

अमरावती/ दि.4– जिले में एक बार फिर कोविड संक्रमित मरीज पाए जाने का सिलसिला शुरू हो गया है तथा कोविड पाजिटीव पाए जानेवाले मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ रही है. विगत 10 दिनों के दौरान अमरावती जिले में 13 कोविड पाजिटीव मरीज पाए जा चुके है. जिनमें मनपा क्षेत्र के तीन तथा ग्रामीण क्षेत्र के 10 मरीज रहने की जानकारी स्वास्थ्य प्रशासन द्बारा दी गई है.

बता दें कि 8 माह के अंतराल पश्चात विगत 24 दिसंबर को कोविड का पहला मरीज जिले में पाया गया था. जिसके बाद 28 दिसंबर को एक, 29 दिसंबर को पांच, 30 दिसंबर को तीन, 31 दिसंबर को दो तथा 3 जनवरी को एक मरीज की रिपोर्ट पाजिटीव आयी. इन 10 दिनों के दौरान 458 संदेहितों की आरटीपीसीआर व 1640 संदेहितों की आरएटी, ऐसे कुल 2098 संदेहितों की कोविड टेस्ट की गई, ऐसी जानकारी भी स्वास्थ्य विभाग द्बारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button