अमरावतीमुख्य समाचार

बोलेरो में ठूंसे गए थे 13 गोवंश

मंगरुल पुलिस ने पकडा

* किंतु आरोपी फिर फिसले
अमरावती/दि.10 – पुलिस गौवंश तस्करी रोकने की तडातड कार्रवाई कर रही है. एक के बाद एक लगातार रोज ही जिले में कहीं न कहीं गौवंश लदे वाहन पकड रही है. मगर आरोपी न जाने क्यों पुलिस के हाथ से फिसल रहे है. ताजा घटना में भी मंगरुल दस्तगीर पुलिस ने बाकायदा फिल्मी अंदाज में बोलेरो पिकअप का पीछा कर 13 गौवंश पकडे किंतु इसमें भी आरोपी भाग निकलने में सफल हो गया. इसका उत्तर तो पुलिस अधीक्षक ही दे सकते है.
बहरहाल मंगरुल थाने का स्टाफ आज तडके 2 बजे गश्त कर रहा था. बोरगांव धांदे गां से भातकुली हाईवे पर बोलेरो पिकअप में गोवंश ठूंसे जाने की जानकारी मिली. स्टाफ ने वहां पहुंच पिकअप वाहन का पीछा किया. आरोपी चालक अंधेरे का फायदा लेकर भाग गया. पुलिस ने निर्दयता से ठूंसे गए मवेशी पकडे. 13 गाय-बछडे क्रूरता से रस्सी से पैर और मुंह बांधे मिले. कुल लगभग 6 लाख का माल जब्त किया गया. गौवंश धामणगांव की गौरक्षण संस्था को दिया गया. संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को खोजा जा रहा है. यह कार्रवाई एसपी अविनाश बारगल, शशिकांत सातव, सचिंद्र शिंदे के मार्गदर्शन में थानेदार पंकज दाभाडे, गजानन डवरे, सुनील उडाखे, संदीप पाटिल ने की.

Back to top button