अमरावती

13 को ब्राह्मण समाज का कन्या भोज

परशुराम अन्नदान सेवा समिती का आयोजन

  • दाधीच भवन में पूजी जायेंगी 51 कन्याएं

अमरावती/प्रतिनिधि दि.११ – आगामी बुधवार 13 अक्तूबर को दुर्गाष्टमी के निमित्त परशुराम अन्नदान सेवा समिती द्वारा कन्या भोज व कन्या पूजन का आयोजन किया जा रहा है. इस उपलक्ष्य में बुधवार की सुबह 8 बजे रंगारी गली स्थित दाधीच भवन में 51 कन्याओं का विधिवत पूजन कर उन्हें श्रध्दापूर्वक भोजन कराया जायेगा तथा भेंट स्वरूप उपहार प्रदान किये जायेंगे.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए परशुराम अन्नदान सेवा समिती के सभी कार्यकर्ताओंद्वारा सर्वशाखीय व सर्व भाषिय ब्राह्मण समाज बंधुओं से इस आयोजन में हिस्सा लेने तथा कन्या पूजन का लाभ लेने का आवाहन किया गया है.
बता दे कि, विगत कुछ समय से परशुराम अन्नदान सेवा समिती द्वारा रोजाना शाम शहर के इर्विन, डफरीन, पीडीएमसी व सुपर स्पेशालीटी अस्पताल में भरती रहनेवाले मरीजों व उनके परिजनों हेतु भोजन सेवा उपलब्ध करायी जाती है. चूंकि इस समय नवरात्र चल रहे है. ऐसे में परशुराम अन्नदान सेवा समिती द्वारा रोजाना शाम इन सभी अस्पतालों में साबुदाना खिचडी व केले के फलाहार का वितरण किया जा रहा है. साथ ही विगत दिनों 6 अक्तूबर को सर्वपित्री अमावस्या के पर्व पर सामूहिक श्राध्द पर ज्ञात-अज्ञात दिवंगत समाज बंधुओं हेतु सामूहिक श्राध्द व तर्पण का आयोजन किया गया था. वहीं अब समाजजनों के सहयोग से आगामी 13 अक्तूबर को कन्या भोज व कन्या पूजन का आयोजन किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button