अमरावती

13 को शहर में रथ समेत दींडी यात्रा

संत तुकडोजी महाराज के पुतले समेत ग्रामगीता सारांशयुक्त पार्क की मांग

* अमरावती नागरिक हक समिति ने ली पत्रकार परिषद
अमरावती/ दि.7 – वंदनीय संत तुकडोजी महाराज के भव्य पुतले समेत ग्रामगीता का सारांश रहने वाले पार्क का निर्माण किया जाए, ऐसी मांग को लेकर 13 मार्च की सुबह 9 बजे से शहर में ट्रैक्टर, गाडी, रथ समेत दींडी प्रचार यात्रा निकाली जाएगी, ऐसी जानकारी अमरावती नागरी हक समिति व्दारा आज आयोजित पत्रकार परिषद में दी गई.
समिति के प्रचारक जनार्धन पाटील, रामदास सनके, सुरेश बडाखे, भास्करराव भटकर, शरदराव जोध, प्रा.अजय बोंडे आदि पत्रकार वार्ता में उपस्थित थे. पत्रकार परिषद में संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि, वंदनीय राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज का भव्य पुतले समेत ग्रामगीता का सारांश रहने वाले भव्य पार्क का निर्माण करने की मांग पत्रकार परिषद में रखते हुए बताया कि, 13 मार्च की सुबह 9 बजे बालाजी प्लाट स्थित श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई गणपति मंदिर से गाडी व्दारा अमरावती शहर में प्रचार यात्रा निकाली जाएगी. 14 मार्च की सुबह 10 बजे श्री अंबादेवी मंदिर से पूरे शहर में पैदल दींडी यात्रा की शुरुआत की जाएगी. यात्रा के दौरान निगमायुक्त को, उसके बाद जयस्तंभ चौक, मालविय चौक, इर्विन चौक, गर्ल्स हाईस्कूल होते हुए जिलाधीश, पालकमंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे. इस दींडी की खासियत रहेगी कि, राष्ट्रसंत की फिल्म में भूमिका अदा करने वाले उनकी वेशभूषा में शामिल होंगे, ऐसा भी पत्रकार परिषद में बताया गया.

Related Articles

Back to top button