अमरावती

मटका अड्डोेंं पर छापे में 13 जुआरी धरे गए

नकद 36 हजार रुपए जब्त

अमरावती/दि.29- पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने पट्रोलिंग के दौरान वलगांव व बडनेरा थाना क्षेत्र में चलने वाले दो मटका अड्डों पर छापे मारकर 13 जुआरियों को गिरफ्तार कर 36 हजार 480 रुपए जब्त कर लिए.
जानकारी के मुताबिक विशेष दल ने गणेडिवाल लेआउट परिसर में नरेश पुंडलिकराव कलाने के जुआ अड्डे पर छापा मारकर 8 जुआरियों को मटका खेलते हुए रंगेहाथ पकडकर उनके पास से 16 हजार 480 रुपए जब्त कर लिए. इसी तरह बडनेरा नई बस्ती में चल रहे उमेश मेश्राम के जुआ अड्डे पर छापा मारकर 5 जुआरियों को पकड लिया. उनके पास से 23 हजार 200 रुपए का माल जब्त किया गया है. पकडे गए जुआरियों में इमरान खान, दीपक पंडित, अब्दुल सलीम अब्दुल सलाम, रवि हरदो, बाबूलाल हिसालकर, अब्दुल वसीम अब्दुल सलाम, योगेश पांडे, अभिजीत पवार, पीयूष गेडाम, रोहित वारके, अंकुश बागडे, यश गेडाम और रोशन मेश्राम का समावेश है.

* अवैध शराब पकडी
पुलिस आयुक्त के विशेष दल ने खोलापुरी गेट थाना क्षेत्र के रुपेश पांडुरंग जुवार के घर छापा मारकर 3870 रुपए की देशी शराब जब्त की. उसी तरह राजापेठ थाना क्षेत्र में गौरक्षण के पास दुपहिया वाहन से पवन गेही नामक युवक 7750 रुपए की विदेशी शराब अवैध रुप से बिक्री के लिए दुपहिया वाहन पर ले जा रहा था. पुलिस ने उसे पकडकर वाहन समेत माल जब्त कर लिया है.

Back to top button