अमरावतीमहाराष्ट्र

दो माह में शहर की 13 युवतियों का अपहरण

दो अभी भी लापता

अमरावती/दि.26– पिछले दो माह में शहर की 13 युवतियों का अपहरण हुआ है. इनमें से 11 बालिका को खोजकर पुलिस ने सकुशल उनके माता-पिता के हवाले किया है. लेकिन अभी भी दो बालिका लापता है. उनकी तलाश जारी है.
नाबालिग युवक-युवतियों की सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग सहित अन्य सरकारी विभाग भी तत्पर है. साथ ही बालकों के पक्ष में कडे कानून भी है. बालकों का अपहरण रोकने के लिए पुलिस विभाग ने प्रतिबंधक कक्ष भी स्थापित किया है. फिर भी पिछले दो माह में शहर की 13 युवती और दो बालकों का अपहरण हुआ है. आयुक्तालय के 10 स्थाना क्षेत्र में यह सभी घटना घटित हुई है. इन सभी घटनाओं को देखते हुए शहर पुलिस ने अपहरण के प्रत्येक मामले की जांच कर दो बालकों का पता लगाया. साथ ही 11 युवतियों को भी खोजने में सफलता मिली. इन सभी 13 युवक-युवतियों को पुलिस ने उनके पालकों के हवाले किया. लेकिन अभी भी शहर की दो बालिका लापता है. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

Back to top button