अमरावती

13 कोविड सेंटर के ताले खुले

फरवरी में हो रहा कोरोना का विस्फोट

  • 684 बेड अभी भी खाली

अमरावती/दि.24 – जिले में सितंबर महिने में कोरोना का ब्लास्ट होने के बाद संसर्ग पिछडने लगा था. जिससे तालाबंद किये गए जिले के 13 कोरोना सेंटर अब फरवरी महिने में फिर कोरोना का संसर्ग बढ जाने से दो दिन में खोले गए है. फरवरी महिने के 22 दिन में पूरे 8 हजार 218 कोरोना ग्रस्तों की नोंद हुई है. जिससे एक्टीव मरीजों की संख्या 4 हजार तक पहुंची है. होम आईसोलेशन छोड वर्तमान स्थिति में 997 मरीज जिले के विविध अस्पताल में भर्ती है. संक्रमितों का लगातार 2 दिन का 700 से ज्यादा आंकडा देख शहर के शासकीय कोरोना अस्पताल में बेड की संख्या कम पडने लगने से अब हर तहसील में कोविड सेंटर शुरु करने के आदेश जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने स्वास्थ्य यंत्रणा को दिये थे. उसके अनुसार अब जिले में वर्तमान स्थिति में 13 केंद्र शुरु किये गए है.
जिले में वर्तमान स्थिति में शासकीय व निजी इस तरह कुल 23 कोविड केअर सेंटर शुरु किये गए है. इसमें फिलहाल 986 मरीज भर्ती है तथा 684 बेड रिक्त रहने की रिपोर्ट जिला शल्यचिकित्सक ने दी है. वर्तमान स्थिति में जिले में कोरोना टेस्ट की संख्या बढाई गई है. इसके व्दारा अधिकाधिक कोरोना ग्रस्तों की नोंद होकर आगे कोरोना की श्रृंखला खंडीत करने में मदद होगी, ऐसा स्वास्थ्य विभाग ने बताया.

अचलपुर तहसील खतरे के मोड पर

जिले के 30 हजार 197 कोरोना संक्रमितों में से अमरावती मनपा क्षेत्र में 20 हजार से ज्यादा मरीजों की नोंद हुई है. अचलपुर तहसील कोरोना का ‘हॉट स्पॉट’ हुआ है. इस तहसील में अब तक 1 हजार 400 मरीजों की नोंद हुई है. वर्तमान स्थिति में 301 एक्टीव है.

शहर के कोविड केअर सेंटर व मरीज

सिटी मल्टी स्पेशालिटी सेंटर— 40
रिजनल सर्व्हीस हॉस्पीटल— 226
व्हीएमव्ही सेंटर — 45
वलगांव सेंटर— 65
सिटी मल्टी स्पेशालिटी— 40

तहसील निहाय कोविड सेंटर

तहसील कोविड सेंटर मरीज
अचलपुर 04 111
अंजनगांव 01 36
चांदूर बाजार 01 10
चांदूर रेलवे 01 12
दर्यापुर 01 02
नांदगांव खंडे. 01 32
वरुड 01 02

जिले में वर्तमान स्थिति में कोरोना का बढता संसर्ग ध्यान में लेते हुए हमने 15 केंद्र शुरु किये है. उसके साथ ही टेस्ट बढाने के निर्देश यंत्रणा को दिये है. इसके व्दारा अधिकाधिक संक्रमित निष्पन्न होकर आगे कोरोना की श्रृंखला खंडीत करने के लिए महत्वपूर्ण रहेगी.
– डॉ. दिलीप रणमले, जिला स्वास्थ्य अधिकारी.

Related Articles

Back to top button