अमरावती/ दि. 13 -नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र के बोरगांव धर्माले स्थित सिटीलैंड के शक्ति ट्रेडर्स में 31 मार्च को 13 लाख 60 हजार रूपए की चोरी का मामला उजागर हुआ था. 10 दिन बाद 11 अप्रैल की रात 10.55 बजे अपराध दर्ज किया गया. शंकर ओठवानी(47, सहकार नगर) ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने तहकीकात के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
ओठवानी के शक्ति ट्रेडर्स नामक रेडीमेड होलसेल की दुकान की तिजोरी से 13 लाख 60 हजार 33 रूपए चोरी जाने की शिकायत 31 मार्च को नांदगांव पेठ पुलिस थाने में दी गई थी. परंतु दुकान का शटर और तिजोरी सभी सही सलामत दिखने के कारण पुलिस ने घटनास्थल का सुक्ष्म पंचनामा किया था. फिर भी हकीकत में चोरी कैसे हुई इस बारे में पुलिस को पहले कोई भी सुराग नहीं मिला. यह मामला एसीपी के माध्यम से डीसीपी सागर पाटिल तक पहुंचा. तिजोरी फूटी ही नहीं वह सुरक्षित है तो उसमें रखी रकम कैसे चोरी होगी. ऐसा प्रश्न पुलिस के सामने निर्माण हुआ था. उस पर काफी चर्चा हुई. मगर ओठवानी ने चोरी होने की बात का दावा किया. उन्होंने इस बारे में सीपी, डीसीपसे भी मुलाकात की. चोरी कैसे हुई यह खोजना पुलिस का काम है. परंतु चोरी हुई यह पक्का है. ऐसा ओठवानी ने पुलिस को बताया. आखिर 10 दिन बाद नांदगांव पेठ पुलिस थाने में चोरी का अपराध दर्ज किया गया.