अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कम्प्यूटर सेंटर से 13 लैपटॉप उडाये, नाबालिग सहित दो गिरफ्तार

फ्रेजरपुरा पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.25 – फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के विवेकानंद कालोनी के श्रीकांत कम्प्यूटर सेंटर से 23 अप्रैल की रात 13 लैपटॉप चोरी हो गये. 2 लाख 42 हजार रुपए मूल्य के चोरी हुए इस लैपटॉप के प्रकरण में फ्रेजरपुरा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक नाबालिग सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर उसने चोरी का माल बरामद कर लिया है. गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम मोर्शी के राधेनगर निवासी शिवकुमार उर्फ शिवा अमोल धोटे (19) और नेर परसोपंत निवासी 16 वर्षीय नाबालिग है.
जानकारी के मुताबिक 24 अप्रैल को आईटीआई कालोनी निवासी संजय जगन्नाथ अढाउ (63) ने फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि, विवेकानंद कालोनी में उनका श्रीकांत कम्प्यूटर सेंटर नामक दुकान है. 23 अप्रैल की रात 10 बजे वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे. 24 अप्रैल को सुबह 9 बजे दुकान खोलने के लिए पहुंचे, तब अपने कम्प्यूटर सेंटर का पीछे का दरवाजा उन्हें खुला दिखाई दिया. उन्होंने भीतर जाकर जायजा किया, तब दुकान में रखे विभिन्न कंपनी के 13 पुराने लैपटॉप दिखाई नहीं दिये. उन्होंने अपनी दुकान में लगाये सीसीटीवी फुटेज का जायजा किया, तब उसमें एक व्यक्ति चेहरे पर दुपट्टा बांधकर भीतर रखे एचपी डेल, एआर कंपनी के 13 नग लैपटॉप गायब दिखाई दिये. शिकायत के आधार पर फे्रजरपुरा पुलिस ने बीएनएस की धारा 305 (अ), 321 (4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुुरु की. डीबी स्क्वॉड के जमादार योगेश श्रीवास, जवान हरिश चौधरी, रोशन वर्‍हाडे, जयेश परिवाले, चालक दिनेश नेमाडे का दल पेट्रोलिंग कर रहा था, तब उन्हें मिली जानकारी के आधार पर शिवकुमार धोटे और उसके नाबालिग साथियों को कब्जे में लेकर पूछताछ की, तब उन्होंने लैपटॉप चोरी की कबूली दी. चोरी के 13 लैपटॉप किराये के कमरे में रखे रहने की भी जानकारी दी. इस आधार पर पुलिस ने 2 लाख 42 हजार रुपए मूल्य के लैपटॉप जब्त कर लिये है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button