अमरावती

जिप की १३ स्कूलों को बनाया जाएगा आदर्श मॉडल स्कूल

१५ दिनों में रिपोर्ट भेजने के दिए गए निर्देश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२८ – राज्य सरकार ने पहले चरण में राज्यभर की ३०० जिला परिषद स्कूलों को मॉडल आदर्श स्कूल के रुप में विकसित करने का निर्णय लिया है. जिसके चलते इसमें १३ स्कूलों का समावेश किया गया है. चयनित स्कूलों को आखरी मुहर लगाने के लिए १५ दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश सरकार ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को दिए है.
यहां बता दें कि राज्य के शालेय शिक्षा विभाग ने २६ अक्तूबर को एक परिपत्र जारी किया. जिसमें पहले चरण में राज्यभर की ३०० स्कूलों को आदर्श स्कूल के रुप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है. प्रत्येक तहसील से एक कुल ३०० स्कूलें चुनी गई है. इनमें अमरावती जिले से १३ स्कूलों का चयन किया गया है. आदर्श स्कूल की परिभाषा इस तरह है कि स्कूलों मेंं भौतिक सुविधा,शैक्षणिक गुणवत्ता व कुछ प्रशासकीय पहलुओं का समावेश किया गया है. अमरावती जिले की जिन १३ स्कूलों का आदर्श स्कूल बनाने के लिए चयन किया गया है. उनमें अचलपुर के जिप स्कूल शिंदी बु., अमरावती की जिप स्कूल नांदुरा बु., भातकुली तहसील के जिप उर्दु स्कूल टाकरखेड, चांदूर बाजार के जिप स्कूल तलेगांव, चांदूर रेलवे के जिप स्कूल शिरजगांव कोरडे, चिखलदरा के जिप स्कूल गंगारखेडा, दर्यापुर के जिप उर्दू स्कूल येवदा, धामणगांव रेलवे के जिप स्कूल हिंगणगांव, धारणी के जिप स्कूल खडकीकलम, नांदगांव खंडेश्वर के जिप स्कुल शिवनी रसलापुर, वरुड की जिप स्कूल बेनोडा व तिवसा के जिप स्कूल मार्डा का समावेश किया गया है.

Related Articles

Back to top button