अमरावती/दि.27– महानगरपालिका प्रशासन द्बारा सभी दुकानदार व हॉकर्स को सुखा व गिला कचरा अलग-अलग संकलित करने के लिए डस्टबीन रखने के आदेश जारी किये गये है. जिसके तहत सभी दुकानों की जांच मनपा स्वास्थ्य विभाग द्बारा की जा रही है. इस जांच अभियान के तहत आज डस्टबीन नहीं रखने वाले 13 दुकानों पर कार्रवाई कर 7 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया. शहर के झोन क्रमांक 2 अंतर्गत 5 हॉकर्स, झोन क्रमांक 3 अंतर्गत 1 व बुधवारा प्रभाग में 5 दुकानदारों पर डस्टबीन नहीं रखने को लेकर दंडात्मक कार्रवाई कर प्रत्येकी 500 रुपए ऐसा कुल 7 हजार रुपए का जुर्माना वसूला गया. उसी प्रकार खुले में वेस्ट फुड फेंकने वाले दुकानदार पर 1 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है. मनपा के झोन सहायक आयुक्त व स्वच्छता विभाग के माध्यम से यह कार्रवाई शुरु की गई. सभी दुकानदारों से डस्टबीन रखने की अपील मनपा प्रशासन द्बारा की जा रही है. जो दुकानदार नियमों का पालन नहीं करेंगा, उस पर कडी कार्रवाई की जाएंगी.