नागपुर पुणे के बीच 13 से विशेष फेरियां
नागपुर/दि.09– यात्रियों की अतिरिक्त भीड कम करने के लिए मध्य रेल्वे की ओर से पुणे-नागपुर-पुणे के बीच 13 अप्रेल से 16 जून तक 38 विशेष फेरियां छोडी जानी है. इन फेरियों को हफ्ते में दो बार दौडाया जाएगा.
शिक्षण व नौकरी निमित्त पुणे में रहने वाले नागपुरवासियों की संख्या अधिक है. रेल्वे के निर्णय के कारण उनको बडा दिलासा मिला है. इन गाडियों में- 02265 नागपुर- पुणे यह गाडी 13 अप्रेल से 15 जून के बीच प्रत्येक सोमवार व शनिवार को नागपुर से 19.40 बजे निकलेगी व दुसरे दिन 11.25 बजे पुणे पहुंचेगी. 02266 पुणे- नागपुर यह गाडी 14 अप्रेल से 16 जून के बीच हर मंगलवार व रविवार को पुणे से 15.50 बजे छुटेगी. व दुसरे दिन सुबह 6.30 बजे नागपुर पहुंचेगी. यह गाडियां वर्धा, धामनगांव, बडनेरा, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर, दौंड चोरड लाईन, व उरली में रुकेगी. इन गाडियों को 2 सेंकड एसी, 10 थर्ड एसी, 5 सामान्य व्दितीय श्रेणी इस तरह कोच रहेगें. इन गाडियों के आरक्षण 8 अप्रेल से सभी कम्प्युटरीकृत आरक्षण केंद्र पर www.irctc.co.in इन बेवसाईट पर शुरु रहेगी. इन गाडियों के रुकने की जानकारी का समय www.enquiry.indianrail.gov.in इस वेबसाईट पर देख सकते है.