अमरावतीमहाराष्ट्र

राष्ट्रीय लोक अदालत में 13 हजार 609 मामलों का निपटारा

जिला व सत्र न्यायालय का आयोजन

अमरावती/दि.27– अमरावती जिला व सत्र न्यायालय में हाल हि में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया था. जिसमे 13 हजार 609 मामलों का निपटारा किया गया. राष्ट्रिय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना नुकसान भरपाई, दिवानी व फौजदारी, बॅक के प्रलंबित चेक बाउंस, भुसंपादन, विवाह संबंधि कानुनी दावे सहित अनेक मामले व फौजदारी अपिल व दिवानी मामले से संबंधित दखल पुर्व मामलो का समावेश रहा है.
राष्ट्रिय लोक अदालत के लिए कुल 48 पॅनल स्थापित किए गये थे. जिसमें न्यायाधिश, वकिल, न्यायालयिन कर्मचारी का समावेश था. जिला व सत्र न्यायालय में आयोजित लोक अदालत को उत्स्फूर्त प्रतिसाद दिया गया. इस लोक अदालत में संपूर्ण जिले भर से 28 हजार 410 दखल पुर्व मामले रखे गऐ थे. जिसमें से 8 हजार 608 मामले तथा कुल 15 हजार 913 प्रलंबित मामलो में से 2 हजार 373 मामले ऐसे कुल 10 हजार 981 मामलो का सफलता पुर्वक निपटारा किया गया. राष्ट्रिय लोक अदालत के माध्यम से कुल 23 करोड 49 लाख 43 हजार 325 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ. उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 17 से 21 मार्च अंतर्गत विशेष मोहिम चलाई गई थी. इस मोहिम अंतर्गत 2 हजार 628 मामलो का निपटारा किया गया. इस प्रकार से कुल 13 हजार 609 मामलो का निपटारा राष्ट्रीय लोक अदालत में किया गया. इस अवसर पर प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधिश सुधाकर यार्लगड्डा, जिला विधी सेवा प्राधिकरण सचिव न्यायाधिश श्रीमती मंगला कांबले, जिला वकिल संघ के सदस्य उपस्थित थे.

Back to top button