अमरावती/दि.14– राज्य शासन ने ओबीसी प्रवर्ग के नागरिकों को घरकुल का निर्माण कर देने के लिए मोदी आवास योजना शुरु की हैं. इस योजना यह पहला वर्ष जिले का 14 हजार 178 घरकुल का लक्ष्य रखा गया हैं. इसके मुताबिक अब तक 13 हजार 625 घरकुल मंजूर किए गए हैं तथा 553 घरकुल का प्रस्ताव विविध कारणों से प्रलंबित शर्त की पूर्तता होने के बाद उनके भी घरकुल मंजूर किए जानेवाले हैं.
* किसे मिलेगा योजना का लाभ?
ओबीसी प्रवर्ग के अनेक परिवार आज भी कच्चे मकानों में रह रहें हैं. ऐसे परिवार को उनके सपनो का आशियाना निर्माण कर देने के लिए राज्य शासन ने मोदी आवास योजना शुरु की हैं.
* 14,178 आशियानों का लक्ष्य
मोदी आवास घरकुल योजना के जिले के लिए 14 हजार 178 घरकुल निर्माण का लक्ष्य दिया गया हैं.
* 13,625 घरकुल मंजूर
14 हजार 178 लक्ष्य में से 13 हजार 625 लोगो के घरकुल मंजूर किए गए हैं. 553 मंजूरी के लिए प्रलंबित हैं.
* तहसीलनिहाय आंकडे क्या कहते हैं?
तहसील कुल घरकुल मंजूर घरकुल
चिखलदरा 219 219
धारणी 88 88
अचलपुर 1376 1376
तिवसा 1112 1097
नांदगांव खंडेश्वर 1388 1364
अमरावती 897 846
चांदूर रेलवे 1131 1011
वरुड 1374 1349
मोर्शी 1447 1414
भातकुली 550 533
चांदुर बाजार 1154 1114
धामनगांव रेलवे 1027 991
दर्यापुर 1637 1543
अंजनगांव सुर्जी 750 690
* शेष लोगों की त्रुटियों को पूर्ण करें
ओबीसी प्रवर्ग के परिवार के लिए राज्य शासन ने मोदी आवास योजना शुरु की हैं. जिले के लिए 14 हजार 178 लक्ष्य हैं. जिनके आवेदन में त्रुटी हैं, वें उन त्रुटियों को पूर्ण करें.
– प्रीती देशमुख, प्रकल्प संचालक, डीआरडीए.