प्रतिनिधि/दि. २०
वरूड– शहर की बढ़ती दुपहिया चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने शुरू किए गये खोज अभियान अंतर्गत चार आरोपी सहित १३ दुपहिया मध्यप्रदेश से जप्त की है. शहर में और चोरी की घटनाए बढऩे के संकेत पुलिस ने दिए है.
तहसील में दुपहिया वाहन की चोरी की घटनाएं बढ़ जाने से नागरिक परेशान हो गये है. कोरोना की इस महामारी में चोरो की टोली सक्रिय हो गई है. इस दौरान शहर में अनेको की दुपहिया चोरी गई है. भीड़भाड़ में भी अनेक दुपहिया चोरी की घटना इन १५ दिनों में बढ़ जाने से पुलिस ने ऐसे चोरों पर नजर रखकर शेंदुरजनाघाट से शुभम राजू जगदेव (१९) को गिरफ्तार किया है. उसकी ओर से एक दुपहिया जप्त की है.जिसके कारण उनके अन्य साथियों की जानकारी पुलिस ने दी. इसमें सुमित शिवराम धुर्वे, रोशन गंगाराम उईके(दोनों शेंदुरजनाघाट) और सतीश तुलसीराम सूर्यवंशी (रायतवाडी ता.मुलताई,जि. बैतूल)शामिल है. इन तीनों को हिरासत में लेकर १३ दुपहिया जप्त की है. यह कार्रवाई थानेदार मगन मेहते, एपीआय हेमंत चौधरी, जमादार गजानन गिरी,शेषराव कोकरे, सागर लेवलकर, नितिन ठाकरे, समित पिलेकर, लालुवाले पथक ने की है.