* चांदूर बाजार तहसील के शिरजगांव बंड की दिलदहलाने वाली घटना
* सहपाठियों के बयान लेंगे, विभिन्न पहलुओं को खंगालेगी पुलिस
अमरावती/ दि.1 – चांदूर बाजार तहसील के शिरजगांव बंड में रहने वाले एक 13 वर्षीय कक्षा आठवीं के छात्र ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. स्कूल से लौटते ही कार्तिक मनोहरे ने घातक कदम उठाया. आत्महत्या करने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया. पुलिस कार्तिक के सहपाठियों के भी बयान लेंगी. मामली की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग पहलुओं पर गौर फर्माकर गहन तहकीकात पुलिस करेगी.
कार्तिक प्रवीण मनोहरे (13, शिरजगांव बंड) यह फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले छात्र का नाम है. कार्तिक चांदूर बाजार स्थित नगर परिषद विद्यालय में कक्षा आठवीं का छात्र था. सोमवार शाम 4 बजे वह चांदूर बाजार से गांव लौटा. स्कूल की पोषाख न निकालते हुए उसने घर के दूसरे कमरे में फांसी लगा ली. उस समय उसकी मां मजदूरी करने गई थी. दादी घर के बाहर बैठी थी. काफी देर हो जाने के बाद भी कार्तिक कमरे से बाहर नहीं निकला. तब कार्तिक की दादी ने अंदर जाकर देखा. तब जो नजारा उसने देखा, उसके पैरोतले जमीन खिसक गई. कार्तिक पंखे से साडी के सहारे फांसी के फंदे पर झूलता हुआ दिखाई दिया. यह देखकर उसकी दादी जोर-जोर से चिखपुकार करने लगी. यह देखकर आसपडोस के लोग दौडे. इस बीच कार्तिक के माता-पिता भी घर लौट गए. कार्तिक को फांसी के फंदे से निचे उतारकर चांदूर बाजार के ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, मगर डॉक्टर ने जांच के बाद कार्तिक को मृत घोषित किया. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के पश्चात कार्तिक की लाश परिवार के सदस्यों के हवाले किया.
पुलिस भी रह गई दंग
खबर मिलते ही चांदूर बाजार के थानेदार अशोक जाधव, काँस्टेबल अजय पाखरे, दिलीप इंगले का दल शिरजगांव बंड पहुंचा. घटनास्थल का पंचनामा करते समय मासूम बालक व्दारा घातक कदम उठाया हुआ नजारा देखकर पुलिस भी कुछ देर के लिए दंग हो गई. कार्तिक व्दारा उठाए गए कदम के कारण परिवार पर दुख का पहाड टूट पडा. इस वजह से पुलिस भी ज्यादा कुछ नहीं पूछ पायी. पुलिस इस मामले में मनोहरे परिवार के सदस्यों के साथ कार्तिक के शिक्षक, मुख्याध्यापक, साथ में पढने वाले दोस्तों के भी बयान लेगी.
विभिन्न पहलुओं पर तहकीकात होगी
इतनी कम आयु में कोई लडका सीधे फांसी लगाने के अंतिम घातक कदम कैसे उठा सकता है, यह प्रश्न तहकीकात कर रहे पुलिस के सामने भी उपस्थित हो रहा है. इस वजह से ऑनलाइन गेम, विद्यार्थियों का विवाद, पढाई का टेंशन इस दिशा में तहकीकात की जाएगी. चर्चा के अनुसार शिरजगांव में कार्तिक के ही पडोस में रहने वाले एक लडके ने कुछ दिन पूर्व आत्महत्या की थी. उस घटना का कार्तिक के आत्मघाती कदम से संबंध है क्या, इस दिशा में भी तहकीकात होगी, ऐसी जानकारी जांच अधिकारी अजय पाथरे ने दी.