अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पिस्तौल लेकर स्कूल पहुंचा 13 वर्षीय छात्र, मचा हडकंप

महेंद्र कॉलोनी के निकट अमर नगर स्थित स्कूल की घटना

* पुलिस ने छात्र के पिता को किया नामजद
* जांच में एअर पिस्टल रहने की बात आई सामने
* गाडगे नगर पुलिस कर रही मामले की जांच
अमरावती/दि.22- स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत महेंद्र कॉलोनी के निकट अमर नगर स्थित एक नामांकित स्कूल में पढनेवाला 13 वर्षीय विद्यार्थी अपने स्कूल बैग में छर्रे वाली लोहे की एअर पिस्टल लेकर पहुंचा और उसने अपनी शेखी बघारने के साथ ही अपना धाक जमाने के लिहाज से वह एअर पिस्टल अपने सहपाठियों को दिखाई. जिसे देखकर स्कूली छात्रों में अच्छा-खासा हडकंप मच गया. यह बात पता चलते ही शाला के शिक्षक भी सन्न रह गए और उन्होंने तुरंत ही इसकी जानकारी गाडगे नगर पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस के दल ने स्कूल पहुंचकर उक्त छात्र के पास रहनेवाली एअर पिस्टल को अपने कब्जे में लिया. साथ ही उससे पूछताछ करते हुए उसके पिता को आर्म्स एक्ट की धारा के तहत नामजद किया. गाडगे नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक महेंद्र कॉलोनी के निकट अमर नगर स्थित एक नामांकित हाईस्कूल में पढनेवाला एक विद्यार्थी अपने काले रंग की स्कूल बैग में लोहे से निर्मित काले रंग की पिस्तौल लेकर पहुंचा है तथा विद्यार्थियों के बीच दहशत निर्माण कर रहा है, ऐसी सूचना मिलते ही गाडगे नगर पुलिस का दल संबंधित स्कूल में पहुचा और उक्त विद्यार्थी को शिक्षकों के समक्ष अपने कब्जे में लेकर उसके पास से उक्त पिस्तौल को बरामद किया. इस समय उक्त छात्र ने बताया कि, वह पिस्तौल उसके पिता ने घर पर लाकर रखी थी. जिसे वह अपनी स्कूल बैग में रखकर स्कूल आ गया. इस समय पुलिस के दल ने उक्त विद्यार्थी से उसका नाम व पता पूछकर उसके पैराडाईज कॉलोनी परिसर स्थित घर पर दबिश दी तथा उसके पिता मुजीब अली खान को अपनी हिरासत में लेने के साथ ही आर्म्स एक्ट की धारा 6/28 तथा मपोका की धारा 135 के तहत अपराध दर्ज करते हुए जांच शुरु की. इस घटना के चलते संबंधित स्कूल सहित पैराडाईज कॉलोनी परिसर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.

Back to top button