130 करोड के नियोजन पर मात्र दस मिनट में लगी मुहर
जिप की विशेष सभा में बहुमत से प्रस्ताव पारित
अमरावती/दि.21 – जिला परिषद की विशेष सर्वसाधारण सभा में करीब 130 करोड रूपयों के जिला नियोजन विकास प्रारूप के प्रस्ताव को मात्र दस मिनट में बहुमत से पारित कर दिया गया. यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, निधी के मसले पर हमेशा की तरह चीखपुकार न करते हुए आपसी समन्वय के साथ विकास काम एवं निधी वितरण के नियोजन पर विशेष सभा में आम सहमति बनी.
वर्ष 2020-2021 के विकास कामोें का नियोजन करने हेतु जिला परिषद प्रशासन द्वारा पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में जिले के विकास कामोें का नियोजन प्रारूप तैयार किया है. 20 जनवरी को जिप के डॉ. पंजाबराव देशमुख सभागृह में अध्यक्ष बबलू देशमुख की अध्यक्षता में संपन्न हुई विशेष सभा में 106 करोड 75 लाख 18 हजार रूपयों के विकास प्रारूप को सभा के समक्ष रखा गया. जिसमें जनसुविधायोजना के लिए 4 करोड 51 लाख, आयुर्वेदिक दवाखाने के निर्माण हेतु 52.58 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केेंद्र के निर्माण हेतु 3 करोड 18 लाख, उपकेंद्र के निर्माण हेतु 4 करोड 74 लाख, अंगनवाडी निर्माण हेतु 4 करोड 96 लाख, महिला व बालकल्याण योजना हेतु 82 लाख, कोल्हापुरी बांध हेतु 4 करोड 20 लाख, औषध आपूर्ति हेतु 60 लाख, शाला दुरूस्ती हेतु 1357.35 लाख, शाला निर्माण हेतु 1343.25 लाख, तीर्थक्षेत्र विकास हेतु 7 करोड 75 लाख, ग्रामीण रास्ते निर्माण हेतु 26 करोड, अन्य जिला मार्ग हेतु 18 करोड तथा आदिवासी उपाययोजनाओं हेतु 4 करोड 50 लाख ऐसे कुल 106 करोड 75 लाख रूपयों नियोजन पर इस विशेष सभा में मुहर लगायी गयी. इसके अलावा महिला व बालकल्याण एवं आरोग्य विभाग हेतु 8-8 करोड एवं रास्ते विकास हेतु 5 करोड रूपये मिलाकर कुल 130 करोड रूपयों के प्रस्ताव को मंजुरी प्रदान की गई.
इस विशेष सभा में जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख, उपाध्यक्ष विठ्ठल चव्हाण, सभापति बालासाहब हिंगणीकर, दयाराम काले, पूजा आमले, सदस्य प्रताप अभ्यंकर, रविंद्र मुंदे, महेेंद्रसिंह गैलवार, जयंत देशमुख, नितीन गोेंडाणे, सुनील डिके, सुहासिनी ढेपे, पूजा हाडोले, वासंती मंगरोले, सुरेश नीमकर व प्रकाश साबले सहित सीईओ तुकाराम टेकाले, कॅफो चंद्रशेखर खंडारे तथा सभी विभाग प्रमुख उपस्थित थे.
ऑफलाईन सभा में शानदार रही उपस्थिति
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बीते सालभर में जिप की आमसभा व विषय समिती सभा ऑनलाईन ही आयोजीत की जा रही थी तथा आठ माह पश्चात 20 जनवरी को पहली बार विशेष सभा का आयोजन ऑफलाईन किया गया. जिसमें फिजीकल डिस्टंसिंग के नियमों का बेहद कडाई के साथ पालन किया गया. इस सभा में सभी सदस्यों ने हाजरी लगायी.
प्रियंका दगडकर को दी गई श्रध्दांजलि
हाल ही में जिप की निर्माण व शिक्षा सभापति प्रियंका दगडकर का निधन हो गया. ऐसे में जिप अध्यक्ष बबलू देशमुख ने इस विशेष सभा में शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया. पश्चात सभी उपस्थित पदाधिकारियोें व अधिकारियोें ने दो मिनट का मौन रखते हुए प्रियंका दगडकर को श्रध्दांजलि दी.