जिले की 11 नप में 130 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित
एससी के 33 व एसटी के 13 पार्षद रहेंगे, ओबीसी को गिना जायेगा सर्वसाधारण संवर्ग में
अमरावती/दि.14- गत रोज जिले की 9 नगरपालिकाओं तथा 2 नगर पंचायतों के चुनाव हेतु वॉर्डनिहाय आरक्षण का ड्रॉ संबंधित स्थानीय निकायों के मुख्यालयों में निकाला गया. सभी 11 स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं को मिलाकर कुल 257 नगरसेवक चुने जायेंगे. जिसमें से 130 सीटें अलग-अलग संवर्ग की महिलाओं हेतु आरक्षित रहेगी. इन सभी 11 नप क्षेत्रों में अनुसूचित जाति के लिये 33 व अनुसूचित जनजाति के लिए 13 सीटें आरक्षित हुई है. जहां पर संबंधित संवर्ग के महिला व पुरूष पार्षद निर्वाचित होंगे. वहीं ओबीसी आरक्षण का मसला इस समय न्यायप्रविष्ट रहने के चलते ओबीसी आरक्षण का ड्रॉ नहीं निकाला गया. ऐसे में ओबीसी संवर्ग के प्रत्याशियोें को सर्वसाधारण प्रवर्ग से ही चुनाव लडना होगा.
गत रोज सभी नप क्षेत्रों में वॉर्डनिहाय आरक्षण का ड्रॉ निकाले जाने के साथ ही अब संबंधित स्थानीय निकायों में चुनावी सरगर्मियां शुरू होने के साथ ही राजनीतिक समीकरण भी तय किये जा रहे है, ताकि अधिक से अधिक सीटोें पर चुनाव लडा जा सके. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों की गतिविधियां अच्छी-खासी तेज हो गई है.
* ऐसी है आरक्षण के बाद स्थिति – कुल सीटें – एससी -एसटी – सर्वसाधारण – महिला
नगरपालिका/नगर पंचायत 28 03 00 25 14
अंजनगांव सूर्जी 20 03 00 17 10
चांदूर बाजार 20 02 01 19 10
शेंदूरजनाघाट 25 05 01 21 13
दर्यापुर 24 02 01 34 12
मोर्शी 40 05 01 14 20
अचलपुर 17 02 01 16 09
नांदगांव खंडेश्वर 20 03 01 11 10
चांदूर रेल्वे 17 02 01 16 10
धारणी 20 03 04 21 09
धामणगांव रेल्वे 26 03 01 11 13
वरूड 257 33 02 211 130
* क्या कहते हैं राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष
* कांग्रेस पहले से तैयार
कांग्रेस ने पहले से सभी को साथ लेकर चुनाव लडने की तैयारी कर रखी है. हम अपने सभी मजबूत किलों को अपने ही पास बनाये रखेंगे और इस बार नये स्थानों पर भी जीत दर्ज करते हुए अधिक से अधिक नगर परिषदों व नगर पंचायतों की सत्ता हासिल करेंगे.
– बबलु देशमुख
जिलाध्यक्ष, कांग्रेस
* इस बार हमारी संख्या बढेगी
इस बार हम सभी नगरपालिकाओं में सफलता हासिल करने का प्रयास करेंगे और हमने काफी पहले से चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है. जिसके चलते इस बार के चुनाव में निश्चित तौर पर हमारा संख्याबल बढेगा.
– सुनील वर्हाडे
जिलाध्यक्ष, राकांपा
* सौ फीसद तैयारी पूरी
भाजपा के साथ युती टूटने के बाद अब सभी स्थानों पर शिवसैनिकों द्वारा अपने दम पर चुनाव लडने की तैयारियां की जा रही है और हमारी तैयारियां सौ फीसद पूरी भी हो चुकी है. इस बार जिले की कई नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों पर शिवसेना का भगवा झंडा लहराता दिखाई देगा.
– सुनील खराटे
जिलाप्रमुख, शिवसेना
* एक बार फिर इतिहास दोहरायेंगे
स्थानीय निकायों के पिछले चुनाव में भाजपा ने जिले की अधिकांश नगर पालिकाओं में अपने दम पर सत्ता हासिल की थी और इस बार भी हम उस इतिहास को दोहराते हुए पिछली बार की तुलना में ज्यादा बडी सफलता प्राप्त करेंगे. इसमें कोई संदेह नहीं है.
– निवेदिता चौधरी दिघडे
जिलाध्यक्ष, भाजपा