अमरावती

गणेशोत्सव में तैनात 1300 पुलिस कर्मी

एसपी बारगल के आदेश

* 6 दंगा नियंत्रक पथक
अमरावती/दि.21-गणेशोत्सव के दौरान किसी भी तरह का विघ्न निर्माण न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखते हुए जिलेभर में 1300 से अधिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का कडा पहरा लगाया गया है. 4 विशेष स्क्वॉड तैयार किए गये है. जिले की हर गतिविधि पर पुलिस पैनी नजर रखे हुए है. इस बारे में पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने खासतौर पर आदेश जारी किए है.
* जिले में 1247 गणेश प्रतिमाएं स्थापित
अमरावती जिले के ग्रामीण भाग में घरेलू गणेश प्रतिमाओं के अलावा 1247 सार्वजनिक गणेश मंडलों की स्थापना की गई है. यह उत्सव शांति व उत्साह के साथ पूर्ण होगा. संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने स्वयं भेंट देकर सुरक्षा की दृष्टि से शोभायात्रा के मार्ग का मुआयना किया. विसर्जन के दौरान किसी तरह की बाधा निर्माण न हो. इस पर चर्चा की.
* गुंडों पर विशेष ध्यान रखें
इसी तरह कुख्यात अपराधी, धार्मिक, तनाव निर्माण करनेवाले आरोपी, जातीय दंगा फैलानेवाले अपराधी की ओर विशेष ध्यान देते हुए प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने की सूचना पुलिस अधीक्षक ने दी है. गणेश विसर्जन के समय सोशल मीडिया पर साइबर सेल का विशेष दल खासतौर पर नजर रखे है. विसर्जन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफी, ड्रोन कैमरे के माध्यम से पैनी नजर रखी जाएगी. शोभायात्रा के दौरान डॉल्बो साउंड सिस्टम पर पाबंदी लगाई गई है. जिसके लिए लिखित आदेश जारी किए गए है. इसी तरह ज्वलनशील पदार्थ, हथियार, लाठी, आक्षेपयुक्त गाने बजाने, आपत्तिजनक झांकी प्रदर्शित करने पर भी पाबंदी लगाई गई है.
जिले में गणेश विसर्जन के बंदोबस्त के लिए जिले के बाहर से 1 पुलिस अधीक्षक, 15 प्रशिक्षणार्थी पुलिस उप निरीक्षक, 200 प्रशिक्षणार्थी पुलिस कर्मचारी, 50 प्रशिक्षणार्थी महिला पुलिस कर्मी, नागपुर रेलवे के 25 पुलिस कर्मी बुलाए गये है. अमरावती जिले में 6 पुलिस अधिकारी, 47 कर्मचारी , 13 महिला कर्मचारी का समावेश हे. 6 दंगा नियंत्रक पथक तैयार किए गये हैं. 1 राज्य आरक्षित पुलिस बल की कंपनी बंदोबस्त में लगाई गई है. उन्हें संवेदनशील क्षेत्र में तैनात किया गया है. 2 जलदगति दल तैयार किए गये हैं. जिन्हे अमरावती नियंत्रण कक्ष में आरक्षित राा गया है.
* अपराध शाखा पुलिस के 4 पथक तैयार
ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के नेतृत्व में 4 पथक तैयार किए गये हैं. विर्सजन शोभायात्रा के दौरान यातायात में बाधा निर्माण न हो, इसके लिए यातायात पुलिस व अचलपुर यातायात शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 750 होमगार्ड दिए गये. उसमें 600 पुरूष व 150 महिला होमगार्ड का समावेश है. सरकारी वाहन, डायल 112 के वाहन लगातार पेट्रोलिंग पर लगाए गये है. अधिकारी व कर्मचारियों के महत्वपूर्ण स्थानों पर फिक्स प्लाइंट लगाने व पेट्रोलिंग करने की सूचना दी गई है. किसी भी तरह से जिले की शांति भंग न हो पाए. सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाये, भाईचारा बनाकर रखे, ऐसा आवाहन ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल ने जारी पत्रक के माध्यम से किया है.

Back to top button