राज्य के 1309 गांव अनुसूचित क्षेत्र से हटाए जाएंगे
आदिवासी समाज की आबादी 50 प्रतिशत से अधिक अपेक्षित
अमरावती/दि.4– देश में 73 वर्ष पूर्व अनुसूचित क्षेत्र के गांवोें की सूची घोषित हुई है. इसके मुताबिक राज्य में इस सूची के मूल अनुसूचित क्षेत्र में आनेवाले 5746 गांवों में से 1309 गांव सुधारित अनुसूचित क्षेत्र से हटाने का प्र्रस्ताव शासन ने तैयार किया है. इस संदर्भ में आदिवासी विकास विभाग के मंत्री डॉ. विजयकुमार गावित की अध्यक्षता में 23 नवंबर 2022 को मुंबई में बैठक संपन्न हुई. इस बैठक के निर्देशानुसार अनुसूचित क्षेत्र की पुर्नरचना का प्रस्ताव सुधारित करने की दृष्टि से काम शुरु किया गया है.
अनुसूचित क्षेत्र की पवित्रता कायम रखने के लिए जो गांव 1950 को अनुसूचित क्षेत्र में घोषित किए गए है उसमें शासन को कोई क्षेत्र हटाकर बदलाव करते आ नहीं सकता. इसी कारण से यह गांव फिर से 2 दिसंबर 1985 की सूची में लेने पडे यह विशेष. वर्तमान स्थिति में राज्य में 13 जिलों की 23 तहसील संपूर्ण और 36 तहसील अंशत: अनुसूचित क्षेत्र में आ रही है. इसमें से राजस्व गांव की संख्या जनगणना 2011 के मुताबिक 5746 है. अनूसूचित क्षेत्र के सुधारित प्रस्ताव में इन 13 जिलों के 1309 गांव हटाना प्रस्तावित है तथा नए शामिल करने के 1293 गांव प्रस्तावित है. नए प्रस्तावित गांव में कस्बे और खेडों का समावेश है. गांव की व्याख्या में आने वाले गांव-कस्बों, बस्ती और उनका समूह घोषत कर अनुसूचित क्षेत्र में आता है लेकिन इस संबंध में 1950 से अब तक नोटिफिकेशन निकाला नहीं गया.
* बदलाव केवल सीमा की दुरुस्ती के रुप में कर सकते हैं
घटना के प्रावधान के मुताबिक अनुसूचित क्षेत्र में बदलाव केवल सीमा की दुरुस्ती के ही रुप में करते आ सकता है. पहले के रहे क्षेत्र को रद्द कर बदलाव करते नहीं आ सकता. ढेबर और भुरिया आयोग की सिफारिश को ध्यान में रखकर जिस गांव में आदिवासी समाज की आबादी 50 प्रतिशत से अधिक है, लेकिन ऐसे गांव अब तक अनुसूचित क्षेत्र में नही आए है वह शामिल करना आवश्यक है. शासन से पत्र व्यवहार किया है.
– एड. प्रमोद घोडाम,
संस्थापक अध्यक्ष, ट्रायबल फोरम
* जिला निहाय गांव और छोडे जाने वाले गांव
जिला अनु. क्षेत्र के मूल गांव छोडने के लिए प्रस्तावित गांव
नंदूरबार 836 58
धुले 142 18
जलगांव 58 07
पुणे 121 24
अमरावती 351 26
अहमदनगर 94 06
चंद्रपुर 182 111
पालघर 806 125
गढचिरोली 1407 286
नाशिक 888 156
ठाणे 380 353
यवतमाल 329 136
नांदेड 152 103