* महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद का आयोजन
अमरावती/दि.12– महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद की ओर से 10 नवंबर को ‘टीईटी’ की परीक्षा शहर के 32 केन्द्रों पर ली गई थी. जिसमें 13 हजार 925 विद्यार्थियों में से 13 हजार 94 विद्यार्थियों ने शिक्षक पात्रता परीक्षा ‘टीईटी’ दी. 831 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे.
‘टीईटी’ की परीक्षा दो सत्रों में ली गई . सुबह कक्षा 1 से 5 के शिक्षकों के पदों के लिए ली गई थी और दूसरे सत्र में दोपहर में कक्षा 6 से 8 के शिक्षक पदों के लिए 32 केन्द्रों पर ली गई. पेपर एक के लिए 5 हजार 600 विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया था. जिसमें से 5 हजार 242 विद्यार्थी उपस्थित थे. वहीं 358 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. पेपर दो के लिए 8 हजार 325 विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया था. जिसमें 7 हजार 825 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी तथा 473 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे.
शहर के 32 केन्द्रों पर ली गई ‘टीईटी’ की परीक्षा जिलाधीश सौरभ कटियार, जिप सीईओ, संजीता मोहपात्रा के मार्गदर्शन में तथा प्राथमिक शिक्षण अधिकारी बुध्दभूषण सोनोने, माध्यमिक शिक्षाधिकारी प्रिया देशमुख के नेतृत्व में संपन्न हुई. ‘टीईटी’ परीक्षा के लिए सभी केन्द्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए गये थे.
* इस बार ‘टीईटी’ की परीक्षा में एआयए का इस्तेमाल
10 नवंबर को हुई ‘टीईटी’ की परीक्षा में विशेष तौर पर सावधानी बरती गई. इसके पहले पेपर फुटने की घटना और परीक्षा में गैर व्यवहार हुआ था. जिसको ध्यान में रखते हुए इस बार ‘टीईटी’ की परीक्षा में एआय तकनीक का इस्तेमाल किया गया है और मेंटल डिक्टेटर से प्रत्येक विद्यार्थी की कडी तलाशी ली गई. परीक्षा देनेवाले विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए आधा घंटा पहले परीक्षा केन्द्र पर आने की सूचना भी दी गई.