अमरावती

131 शिकस्त इमारतों को मनपा की नोटीस

42 इमारतें अब भी खतरे की कगार पर

अमरावती/दि.16-शहर के विविध भागों में करीबन 131 शिकस्त इमारतें होने की जानकारी सामने आयी है. इन सभी शिकस्त इमारतों के मालिकों को महानगरपालिका ने नोटीस भेजा है. इनमें 42 इमारते अत्यंत शिकस्त होकर परिसर में सतर्कता बरती जा रही है. शहर के अति जीर्ण इमारतों को गिराने की कार्रवाई किये जाने के संकेत मनपा सूत्रों द्वारा प्राप्त हुए हैं.
मूसलाधार बारिश में शिकस्त इमारतें गिरने की घटनाएं होती है. ऐसी एक शिकस्त दो मंजिला इमारत गांधी चौक से अंबादेवी मार्ग पर गुरुवार को ढह गई. इमारत का पिछला हिस्सा ढहते दिखाई देते ही दुध डेयरी में काम करने वाले कामगार तुरंत बाहर आये. बावजूद इसके भीड़भाड़ वाले रास्ते पर का यातायात युवकों द्वारा बंद कर दिया गया. पश्चात कुछ सेकंद में संपूर्ण इमारत ताश के पत्तों की तरह ढह गई. इमारत ढहकर दुर्घटना न हो, इसके लिए मनपा प्रशासन ने ऐसी शिकस्त इमारतों में रहने वाले नागरिकों व परिसरवासियों को सावधानी बरतने की चेतावनी दी है.

Back to top button