अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

131265 किसानों पर साहूकारी कर्ज

पश्चिम विदर्भ में हजार से अधिक साहूकार पंजीकृत

* सालाना 18 प्रतिशत ब्याज
अमरावती /दि.23– पश्चिम विदर्भ में 1065 पंजीकृत निजी साहूकारों ने 131265 किसानों ने 176.77 करोड का कर्ज दे रखा है. इसके अलावा अनधिकृत साहूकारों द्वारा मोटे ब्याज दर पर कर्ज दिया गया है. मनमाने ब्याज के कारण क्षेत्र के किसान कुंठित हो रहे हैं. अधिकृत सूत्रों के आंकडों के अनुसार पंजीकृत साहूकारों द्वारा किसानों से वार्षिक 15 से 18 प्रतिशत ब्याज वसूला जा रहा है. जबकि अवैध साहूकारों के ब्याज का अधिकारियों के पास भी कोई हिसाब नहीं है.
* विभागीय सहनिबंधक द्वारा जानकारी
विभागीय सहनिबंधक कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गत 9 माह में अमरावती के 69 हजार से अधिक किसानों ने 98 करोड रुपए साहूकारों से ऋण के रुप में लिये हैं. यवतमाल में 3452 किसानों को 4.41 करोड, अकोला में 38474 किसानों ने 47.90 करोड, वाशिम में 3860 किसानों ने 10.48 करोड और बुलढाणा में 16003 किसानों ने 14.71 करोड कर्ज साहूकारों से लिया है. उल्लेखनीय है कि, साहूकारों को केवल सोना या कीमती चीज पर ही गिरवी रखकर कर्ज देने की छूट है. वे खेती या जमीन गिरवी रखकर कर्ज नहीं दे सकते.
* जिला निहाय साहूकार
सहनिबंधक कार्यालय से बताया गया कि, केवल 500 रुपए में साहूकारी का लाईसेंस मिलता है. अमरावती में 625, अकोला में 201, वाशिम में 31, यवतमाल में 105, बुलढाणा में 91 साहूकार पंजीकृत है. इसके अलावा हजारों की संख्या में साहूकार है, जो मनमाने ब्याज पर रकम देते हैं. पश्चिम विदर्भ का सामान्य किसान इन साहूकारों के फेर में फंसा तो फिर वह ब्याज चुकाते रह जाता है. उसका मूल बहुत कम प्रकरणों में अदा हो पाता है. यह भी दावा किया गया कि, गिरवी रखने पर ब्याज दर कम लगती है. जबकि बगैर कुछ गिरवी रखे ब्याज दर 18 से 24 प्रतिशत हो जाती है. एक बात स्पष्ट है कि, निजी साहूकारों के पास किसानों का कदाचित कई क्विंटल सोना गिरवी रखा है.

Back to top button