अमरावती

चिकित्सा शिविर में 132 लोगों की जांच

विचक्षणश्री आरोग्यधाम में आयोजन

* रोटरी क्लब, ओसवाल जैन संघ का उपक्रम
अमरावती/दि.15 – विचक्षणश्री आरोग्यधाम, रोटरी क्लब, ओसवाल जैन संघ द्बारा आयोजित नि:शुल्क चिकित्सा शिविर को परिसर के लोगों ने बेहतरीन प्रतिसाद दिया. शहर के प्रसिद्ध चिकित्सकों ने भी अपने सेवाभाव का परिचय देते हुए मरीजों की नि:शुल्क जांच की और उचित परामर्श दिया. दवाएं भी दी गई. शिविर में आंखें, दांत, महिलाओं की समस्याएं, त्वचारोग, वेलनेस और सामान्य जांच की गई.
आयोजन की सफलता सर्वश्री राजेंद्र बुच्चा, रामप्रकाश गिल्डा, लालचंद भंसाली, डॉ. स्मीता हंतोडकर, विवेक मराठे, दीपक जाजू, बालकिसन पांडे, संजय छांगानी, संध्या उंबरकर, डॉ. संगीता कडू, डॉ. सोपान भोंगाडे ने सहयोग किया. भाजीबाजार रोड स्थित विचक्षणश्री आरोग्यधाम में शिविरार्थियों की आंखों की जांच डॉ. भावना देशमुख, त्वचारोग निदान डॉ. सुनीता पीसे, डॉ. संजय मोहोड, कविता श्रीवास्तव, वैशाली सोनेकर, सुप्रिया खोंडे आदि ने की. 132 लोगों ने समाचार लिखे जाने तक शिविर का लाभ लिया था.
उल्लेखनीय है कि, रोटरी क्लब द्बारा स्थापित इस अस्पताल में अनेक डॉक्टर्स सेवाएं देते है. उन्हें सेवाभावी लोगों द्बारा सहयोग भी मिलता है. कई लोगों की दांतों की समस्याएं, त्वचा संबंधी रोग के साथ आंखों के ऑपरेशन भी इस अस्पताल के माध्यम से हो चुके है.

Related Articles

Back to top button