संभाग के 1,32,814 विद्यार्थी उत्तीर्ण, छात्राएं निकली छात्रों से आगे
आधे विद्यार्थियों को प्रथम श्रेणी प्राप्त

* कक्षा 12 वीं का महाराष्ट्र बोर्ड का नतीजा घोषित
* किसी भी विद्यार्थी को 100 प्रतिशत मार्क नहीं
* पिछले साल से डेढ प्रतिशत रिजल्ट कम
* रिकॉर्ड दिनों में हुआ परीक्षाफल जारी
* छात्राओं का रिजल्ट 5 प्रतिशत बेहतर
* 91.43 प्रतिशत के साथ अमरावती संभाग पांचवें नंबर पर
* नागपुर, नाशिक, पुणे से बेहतर परिणाम
अमरावती/दि.5 – महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा फरवरी-मार्च में ली गई कक्षा 12 वीं की महत्वपूर्ण एक्झाम का नतीजा आज दोपहर 1 बजे घोषित किया गया. एक बार फिर छात्राओं ने पास प्रतिशत में बाजी मार ली. अमरावती संभाग का नतीजा 91.43 प्रतिशत रहा. राज्य का कुल परीक्षाफल 91.88 प्रतिशत रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में करीब डेढ फीसद कम है. नतीजों की बात करें, तो कोंकण संभाग में 96.74, पुणे में 91.32, मुंबई में 92.93 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे. निकाय निहाय नतीजों में साइंस ने बाजी मार ली. विज्ञान संकाय के 97 प्रतिशत से अधिक बच्चे परीक्षा पास कर गये. कला और वाणिज्य में यह प्रतिशत क्रमश: 80.52 और 92.68 रहा. छात्र छात्राओं में लडकियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.58 और लडकों का 89.51 प्रतिशत रहा. हाल के वर्षों में बोर्ड ने 5 मई को रिजल्ट जारी कर नया रिकॉर्ड बना दिया है. बोर्ड ने बताया कि, 37 विषयों में रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा. अब अगले सप्ताह कक्षा 10 वीं का भी नतीजा जारी होने की संभावना बतायी जा रही है. प्रदेश में 14 लाख 17 हजार से अधिक विद्यार्थी कक्षा 12 वीं की परीक्षा में बैठे थे. उनमें से 13,02,873 छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं.
उल्लेखनीय है कि, अमरावती संभाग ने 1,45,257 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए. कुल 1,32,814 उत्तीर्ण हो गये. जिला निहाय बात करें, तो वाशिम ने प्रत्येक संकाय में अन्य जिलों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. पुन: परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों का पास प्रतिशत बेहद कम रहा है. यह जानकारी आज दोपहर टोपे नगर स्थित अमरावती मंडल कार्यालय में अध्यक्ष नीलिमा टाके गुल्हाने ने दी.
* संभाग निहाय नतीजे
अमरावती 91.43 प्रतिशत
कोंकण 96.74 प्रतिशत
पुणे 91.32 प्रतिशत
कोल्हापुर 93.64 प्रतिशत
नागपुर 90.52 प्रतिशत
मुंबई 92.93 प्रतिशत
नाशिक 91.31 प्रतिशत
संभाजी नगर 92.24 प्रतिशत
लातूर 89.46 प्रतिशत
* संकाय निहाय परीक्षाफल
विज्ञान 97.35 प्रतिशत
वाणिज्य 92.68 प्रतिशत
कला 80.52 प्रतिशत
व्यवसाय 83.26 प्रतिशत
आईटीआई 82.03 प्रतिशत
* 18 हजार विद्यार्थियों को प्राविण्य
अमरावती संभाग में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर 12 वीं की वैतरणी पार करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 18,639 रही. वहीं प्रथम श्रेणी अर्थात 60 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थी 45,573 रहे. 45 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों की संख्या 53,522 है. उत्तीर्ण श्रेणी के विद्यार्थियों की संख्या 15,080 रही. स्पष्ट है कि, मेरिट और प्रथम श्रेणी के विद्यार्थियों की संख्या कुल उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या के लगभग 50 प्रतिशत है. अपने मनपसंद क्षेत्र में जाने के लिए विद्यार्थी कडा परिश्रम कर रहे हैं.
* राज्य में 5 लाख 57 हजार बच्चे फर्स्ट क्लास
प्रदेश में प्रथम श्रेणी, प्राविण्य, द्वितीय श्रेणी और उत्तीर्ण श्रेणी के आंकडे बोर्ड ने जारी किये हैं. जिसके मुताबिक 1,49,932 छात्र छात्राएं प्राविण्य श्रेणी में कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण कर रहे है. वहीं 4,07,438 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है. स्पष्ट है कि, 5.57 लाख विद्यार्थी प्रथम श्रेणी या उससे अधिक अंक लेकर आये हैं. द्वितीय श्रेणी में 580902 विद्यार्थी उत्तीण हुए है. शेष 1,64,601 विद्यार्थियों ने पास श्रेणी प्राप्त की है.
* संभाग में वाशिम और बुलढाणा बेहतरीन
अमरावती संभाग में वाशिम और बुलढाणा जिले में 95.66 प्रतिशत रिजल्ट के साथ कह सकते हैं, बाजी मार ली. वहीं अकोला 84.24 प्रतिशत के साथ पांच जिलों में थोडा पिछड गया. अमरावती जिले का परीक्षाफल 91.05, यवतमाल जिले का 90.63 और वाशिम का रिजल्ट 95.18 प्रतिशत रहा.
* जिला निहाय उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं
जिला परीक्षा में बैठे उत्तीर्ण प्रतिशत
अकोला 24,446 20,604 84.28
अमरावती 34,418 31,340 91.05
बुलढाणा 33,762 32,135 95.18
यवतमाल 32,055 29,052 90.63
वाशिम 20,576 19,683 95.66